St George’s Park Gqeberha Pitch Report In Hindi– जय हिंद दोस्तों आज हम बात करेंगे दक्षिण अफ्रीका के मैदान St George’s Park Gqeberha स्टेडियम की पिच से संबंधित रिकार्ड से संबंधित खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस क्या रहता है दक्षिण अफ्रीका के इस मैदान पर सभी जानकारी यहां पर आप लोगों को बहुत ही सटीक रूप से देने वाला हूं बस पोस्ट को आप लोग पूरा अंत तक पढ़ने का प्रयास कीजिए।
देखिए दक्षिण अफ्रीका की यह मैदान बिल्कुल प्रसिद्ध मैदान है और यहां पर सबसे पुरानी मैदान के नाम से जानी जाती है क्योंकि यहां पर बहुत बड़े मुकाबले हम लोग को देखने को मिले हैं और आगे भी देखने को मिलेगा जानकारी देना चाहूंगा यहां के मैदान में सबसे ज्यादा जो प्रदर्शन दिखाते हैं वह बल्लेबाज दिखाते हैं इसके अलावा स्पिन गेंदबाजों का भी रोल अहम रहता है।
St George’s Park Gqeberha Pitch Report In Hindi – क्या इस मैदान की खास बात!
सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम की पिच पर शुरुआती ओवर पर बल्लेबाज काफी जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं मैदान का एवरेज स्कोर 160 रन का है और यहां पर टीम के कप्तान टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकते हैं क्योंकि यहां पर कई बड़े-बड़े स्कोर बनाई गई है जो कि आगे में चर्चा करने वाला हूं यहां की मैदान परपिछले पांच मुकाबले में अब तक 53 विकेट ली गई है 34 विकेट 23 दिन बाकी के द्वारा और 19 क्रिकेट स्पिन गेंदबाज के द्वारा ली जा चुकी है यहां की मैदान पर।
यहां की मैदान पर T20 मुकाबला आज के 10 मुकाबला हुई है जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम चार मुकाबले और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 6 मुकाबला जीत हासिल किए हैं।यहां के मैदान पर सर्वाधिक स्कोर रन 187 रन बनाई गई है तीन विकेट गंवाकर काफी शानदार जबरदस्त और यह मुकाबला इंडिया टीम जीत पाए थे।
कुल मैच हुई है । | 10 मुकाबला |
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। | 4 मुकाबले |
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है। | 6 मुकाबले |
सबसे बड़ा स्कोर बनी है। | 187 रन |
मैदान का एवरेज स्कोर | 160 रन |
- SEC VS MICT Dream11 Prediction Hindi 1st Match, Pitch Report, Fantasy Cricket Tips, Playing 11, Live Streaming Detail, SA20 2025, 09 Jan 2025
- STA vs SIX Best Team Prediction – ऐसे बनाए बेस्ट करोड़पति विनिंग वाली टीम !
- FBA VS RAN Dream11 Prediction Hindi – फॉर्च्यून बारिशल वर्सेस रंगपुर राइडर्स कौन सी टीम के खिलाड़ी मचाएंगे धमाल देख संपूर्ण जानकारी !
St George’s Park Gqeberha Weather report hindi
वहीं पर दोस्तों मौसम से संबंधित बात किया जाए तो मौसम आज बिल्कुल जबरदस्त रहने वाली है तापमान लगभग 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाली है ।
हालांकि मध्य ओवरों पर हल्की-फुल्की हवाएं चल सकती है जिसके चलते स्पिन गेंदबाज काफी लाजवाब परफॉर्मेंस कर सकते हैं और यही नहीं बल्कि आप लोग को बताना चाहूंगा बारिश आने का संभावना लगभग 11% ते की गई है।