FBA VS RAN Dream11 Prediction Hindi – बांग्लादेश प्रीमियर लीग मैच नंबर 13 का जो मुकाबला होने वाली है यह मुकाबला आज ही के दिन समय 1:00 पूर्वाह्न बजे संध्या के समय से भारतीय समय अनुसार खेली जाएगी जानकारी देना चाहूंगा फॉर्च्यून बारिशल वर्सेस रंगपुर राइडर्स के बीच सबसे जबरदस्त मुकाबला हम सभी को देखने को मिलेंगे यह मुकाबला सिलहट क्रिकेट ग्राउंड इंटरनेशनल स्टेडियम बांग्लादेश पर आयोजित होने वाली है।
प्वाइंट्स टेबल के बारे में जिक्र किया जाए तो रंगपुर राइडर्स की टीम तीन मुकाबले में तीन मुकाबले लगातार जीत हासिल के करके शीर्ष पर पहुंची है यानी की प्वाइंट्स टेबल पर नंबर वन पर स्थित है वहीं पर बात किया जाए फॉर्च्यून बारिशल टीम के बारे में तो यह टीम तीन मुकाबले खेल कर एक मुकाबले हर हैं और दो मुकाबला जीत हासिल किए हैं प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर स्थित है तो चलिए पूरी रिपोर्ट आप लोग देख लीजिए।
- STA VS SIX Pitch Report in Hindi- MCG के मैदान पर बल्लेबाजों को मिलेगी मदद या फिर गेंदबाज करेंगे कमाल! https://cricketjankari.in/sta-vs-six-pitch-report-in-hindi/
- STA vs SIX Best Team Prediction – ऐसे बनाए बेस्ट करोड़पति विनिंग वाली टीम !
FBA VS RAN Pitch Report Hindi-सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के बारे में अगर जिक्र किया जाए तो यहां के मैदान बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित होती है परंतु यहां पर जो पहला मुकाबला होती है दिन का उसमें गेंदबाज हावी होते हैं लेकिन जो सेकंड राउंड का मुकाबला होती है इसमें बल्लेबाज को काफी ज्यादा मदद मिलती है मैदान काफी छोटी है और घास उभरती हुई है जिसके चलते कवर ड्राइव लॉन्ग ड्राइव ऑफ साइट यह सब खेलने में काफी आसानी होती है।
पिछले पांच मुकाबले में 36 विकेट तेज गेंदबाज के द्वारा और 16 विकेट स्पिन गेंदबाज के द्वारा ली गई है सिलहट क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम पर बांग्लादेश के मैदान पर जानकारी देना चाहूंगा टीम के कप्तान टॉस जीतने के बाद जो भी बल्लेबाजी करते हैं उसकी जीत का अनुमान लगभग 60% माना जाता है।
FBA VS RAN T20 Head To Head Record Last 5 Years
फॉर्च्यून बारिशल वर्सेस रंगपुर राइडर्स के बीच अगर पिछले 5 साल का आमने-सामने T20 रिकॉर्ड के बारे में बात किया जाए तो दोनों टीम अब तक साथ मुकाबला खेली है जिसमें से फॉर्च्यून बारिशल 4 मुकाबला जीत हासिल किए हैं। और रंगपुर राइडर्स की टीम 3 मुकाबला जीत हासिल किए हैं।
FBA VS RAN Dream11 Prediction Team
- कीपर – Mushfiqur Rahim, Nurul Hasan
- बैट्समैन – Mahmudullah, Tamim Iqbal, Alex Hales, Saif Hassan
- ऑल राउंडर– Iftikhar Ahmed, Kushdil Shah, Mahedi Shak Hasan, Kyle Mayers
- गेंदबाज – Nahid Rana
- कप्तान -Kyle Mayers/Mahmudullah
- उप कप्तान -Nahid Rana/Kushdil Shah

