St George’s Park Gqeberha Pitch Report In Hindi – दक्षिण अफ्रीका के मैदान पर कि खिलाड़ियों को मिलेगी मदद गेंदबाज मचाएंगे धमाल या बल्लेबाज करेंगे कमाल!

St George’s Park Gqeberha Pitch Report In Hindi– जय हिंद दोस्तों आज हम बात करेंगे दक्षिण अफ्रीका के मैदान St George’s Park Gqeberha स्टेडियम की पिच से संबंधित रिकार्ड से संबंधित खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस क्या रहता है दक्षिण अफ्रीका के इस मैदान पर सभी जानकारी यहां पर आप लोगों को बहुत ही सटीक रूप से देने वाला हूं बस पोस्ट को आप लोग पूरा अंत तक पढ़ने का प्रयास कीजिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

देखिए दक्षिण अफ्रीका की यह मैदान बिल्कुल प्रसिद्ध मैदान है और यहां पर सबसे पुरानी मैदान के नाम से जानी जाती है क्योंकि यहां पर बहुत बड़े मुकाबले हम लोग को देखने को मिले हैं और आगे भी देखने को मिलेगा जानकारी देना चाहूंगा यहां के मैदान में सबसे ज्यादा जो प्रदर्शन दिखाते हैं वह बल्लेबाज दिखाते हैं इसके अलावा स्पिन गेंदबाजों का भी रोल अहम रहता है।

St George’s Park Gqeberha Pitch Report In Hindi – क्या इस मैदान की खास बात!

सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम की पिच पर शुरुआती ओवर पर बल्लेबाज काफी जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं मैदान का एवरेज स्कोर 160 रन का है और यहां पर टीम के कप्तान टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकते हैं क्योंकि यहां पर कई बड़े-बड़े स्कोर बनाई गई है जो कि आगे में चर्चा करने वाला हूं यहां की मैदान परपिछले पांच मुकाबले में अब तक 53 विकेट ली गई है 34 विकेट 23 दिन बाकी के द्वारा और 19 क्रिकेट स्पिन गेंदबाज के द्वारा ली जा चुकी है यहां की मैदान पर।

यहां की मैदान पर T20 मुकाबला आज के 10 मुकाबला हुई है जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम चार मुकाबले और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 6 मुकाबला जीत हासिल किए हैं।यहां के मैदान पर सर्वाधिक स्कोर रन 187 रन बनाई गई है तीन विकेट गंवाकर काफी शानदार जबरदस्त और यह मुकाबला इंडिया टीम जीत पाए थे।

कुल मैच हुई है । 10 मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है।4 मुकाबले
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है।6 मुकाबले
सबसे बड़ा स्कोर बनी है।187 रन
मैदान का एवरेज स्कोर160 रन

St George’s Park Gqeberha Weather report hindi

वहीं पर दोस्तों मौसम से संबंधित बात किया जाए तो मौसम आज बिल्कुल जबरदस्त रहने वाली है तापमान लगभग 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाली है ।

हालांकि मध्य ओवरों पर हल्की-फुल्की हवाएं चल सकती है जिसके चलते स्पिन गेंदबाज काफी लाजवाब परफॉर्मेंस कर सकते हैं और यही नहीं बल्कि आप लोग को बताना चाहूंगा बारिश आने का संभावना लगभग 11% ते की गई है।

Leave a Comment