Dubai International Cricket Stadium Pitch Report in Hindi – T20 रिकॉर्ड आंकड़े संपूर्ण जानकारी यहां की मैदान का !

Dubai International Cricket Stadium Pitch Report in Hindi – दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमीरात पर स्थित है। यहां के मैदान पर काफी बड़े मुकाबलाई हुई है और साथ ही साथ कई बड़े लीग मुकाबले भी आयोजित की गई है हालांकि यहां के मैदान पर वर्ल्ड कप मुकाबले भी खेली गई है यहां की मैदान में लगभग 20000 से अधिक दर्शक बैठकर मैच का आनंद ले पाते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का आगाज आज से 19 साल पहले की गई थी यहां पर बहुत सारे मुकाबला हुई है जो कि आज मैं सिर्फ आप लोग को यहां के मैदान का T20 मुकाबला का रिकॉर्ड बताने वाला हूं इसके अलावा यहां के मैदान पर इंटरनेशनल T20 लीग जो अभी चल रही है उसका भी रिकॉर्ड बताऊंगा।

Dubai International Cricket Stadium Pitch Report in Hindi

दुबई क्रिकेट स्टेडियम तेज गेंदबाजों के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है हालांकि यहां की मैदान पर रंग काफी कम बनते हैं परंतु कामरान बनते हुए भी यहां की मैदान पर संघर्ष काफी ज्यादा होती है यहां के मैदान का एवरेज स्कोर लगभग 155 रन का है।

नई गेंदबाज़ों के लिए सीम मूवमेंट अत्यधिक मिलती है जिसके चलते बल्लेबाज परेशान होते हैं हालांकि नजरे बनाएं रखेंगे गेंदबाज पर तो बल्लेबाज भी काफी करामाती शॉर्ट दिखा सकते हैं। चलिए नीचे आप लोग में रिकॉर्ड बता रहा हूं आप लोग देख लीजिए।

Dubai International Cricket Stadium t20 Stats – आंकड़े और रिकॉर्ड देखें!

तो नीचे में आप लोग को निम्न प्रकार से यहां की मैदान का रिकॉर्ड और आंकड़े बताए हैं आप लोग नीचे देख लीजिए स्टेप बाय स्टेप आप लोगों को बताई गई है।

  • कुल मैच: 107
  • पहले बल्लेबाजी करने वाले जीते: 49
  • पहले गेंदबाजी करने वाले जीते: 57
  • पहली पारी का औसत स्कोर: 139
  • दूसरी पारी का औसत स्कोर: 122
  • उच्चतम कुल: 212/2
  • सबसे कम कुल: 55/10
WhatsApp ChannelJoin now
Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment