Zahur Ahmed Chowdhury Stadium Pitch Report in Hindi-t20 stats रिकॉर्ड , सर्वाधिक स्कोर, सब कुछ यहां पर देखें।

Zahur Ahmed Chowdhury Stadium Pitch Report in Hindi– बांग्लादेश के सबसे जबरदस्त मैदान जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम को मानी जाती है यहां की मैदान पर भरपूर मात्रा में मैच का आनंद व फायदा उठा पाते हैं, क्योंकि यहां पर 20000 से अधिक ऑडियंस एक जगह बैठकर मैच का मजा ले पाएंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके अलावा यहां की मैदान पर बहुत सारे मुकाबलाएं हुई है जो कि आज मैं आप लोग को T20 मुकाबला का रिकॉर्ड सर्वाधिक रन किया है और यहां पर बल्लेबाज को फायदा मिलती है या फिर गेंदबाज को सभी जानकारी विस्तार रूप से बताने वाला हूं सबसे पहले बात करना चाहूंगा यहां की मैदान. बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है.

Read Also-

Zahur Ahmed Chowdhury Stadium Pitch Report in Hindi

जी हां यहां की मैदान पर एवरेज स्कोर लगभग 170 रन का है यहां पर जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करती है उसकी जीत लगभग 70% हो जाता है क्योंकि यहां पर बल्लेबाजी करने वाली टीम पहले. जीत का एवरेज ज्यादा है और यहां की मैदान पर जो भी. सोच समझकर खेलते हैं काफी अच्छा खासा रन अर्जित कर सकते हैं इसके अलावा स्पिन गेंदबाजों को भी यहां पर काफी अच्छी खासी मदद मिल सकती है.

देखिए पांच मुकाबले का रिकॉर्ड में आप लोग को बता रहा हूं, जिसमें से 72 विकेट ली गई है। और वहीं पर 40 विकेट तेज गेंदबाज के द्वारा और 32 विकेट स्पिन गेंदबाज के द्वारा ली गई है। दूसरे इनिंग पर सबसे ज्यादा मदद मिलती है स्पिन गेंदबाज को, क्योंकि मैदान धीमी रहती है और स्पेन गेंदबाज भरपूर मात्रा में फायदा ले पाते हैं।

Zahur Ahmed Chowdhury Stadium t20 Stats

Total matches30
Matches won batting first15
Matches won bowling first15
Average 1st Inns scores145
Average 2nd Inns scores125
Highest total recorded207/5 (19.2 Ov) by BAN vs IRE
Lowest total recorded39/10 (10.3 Ov) by NED vs SL

Leave a Comment