ZIM Vs AFG 3rd T20i Dream11 Prediction Hindi-सीरीज मुकाबला एक-एक के बराबरी पर हो चुकी है अब वहीं पर आज जो मुकाबला जीतेंगे वह सीधा सीरीज अपने नाम करेंगे बताना चाहूंगा जिंबॉब्वे और अफगानिस्तान का तीसरा T20 इंटरनेशनल मुकाबला आज 5:00 से होना है वह भी हरारे स्पोर्ट क्लब स्टेडियम जिंबॉब्वे पर.
आप सभी को पता होगा अफगानिस्तान और जिंबॉब्वे के बीच जो दूसरा मुकाबला खेली गई इसमें 50 रन. से विशाल जीत अफगानिस्तान की टीम की है इन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया खासकर. अफगानिस्तान के गेंदबाज राशिद खान और भी नवीन उल हक जैसे खिलाड़ी बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन करके अपने समर्थनों का दिल खुश करवाया तो चलिए पूरी रिपोर्ट देख लेते हैं.
मैदान और मौसम की जानकारी देखें.
जिंबॉब्वे के हरारे स्पोर्ट क्लब स्टेडियम जिंबॉब्वे के बारे में बात किया जाए तो यहां पर रन एवरेज. ही बनते हैं यानी कि औसतन स्कोर मैदान का 160 रन का है यहां पर टीम के कप्तान टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं मैदान का. और फिर काफी ज्यादा तेज है परंतु यहां पर शुरू में गेंदबाजी अच्छी खासी होती है.
दोस्तों, पिछले पांच मुकाबले में 64 विकेट ली गई है, जिसमें से 29 विकेट स्पिन गेंदबाज और 35 विकेट तेज गेंदबाज द्वारा लेने में सफलता हासिल की गई है तो यहां पर आप लोग तेज गेंदबाज का कंबीनेशन अवश्य बनाएंगे इस मुकाबले में।
मौसम से संबंधित जानकारी दिया जाए, तो मौसम बिल्कुल साफ रहने वाली है तापमान लगभग 29°C तक रहने वाली है खिलखिलाती धूप रहेगी और जब दूसरा आदमी होंगे, तो उसे समय भी काफी ज्यादा मौसम अच्छा देखने को मिलेंगे और ना ही तो कोई शबनम का प्रभाव पड़ेगा, तो मौसम बहुत ही सुहाना होगी। नेट रोमांचक हम लोग को देखने को मिलेंगे.
ZIM Vs AFG T20 इंटरनेशनल मुकाबला आमने-सामने का रिकॉर्ड पिछले 5 साल का.
5 साल का. रिकॉर्ड बताएं अगर T20 इंटरनेशनल मुकाबले के बारे में तो दोनों टीम अब तक 10 मुकाबला खेली है जिसमें से दो मुकाबला जिंबॉब्वे की टीम जीत हासिल किए हैं और आठ मुकाबले शानदार तरीके से अफगानिस्तान टीम जीत हासिल किए हैं तो अफगानिस्तान टीम का दबदबा बहुत ही अच्छा रहा है.
तीसरी T20 और सीरीज का आखिरी मुकाबला जो खेली जाएगी इसमें जीत का अगर अनुमान लगाया जाए तो 70% अफगानिस्तान टीम का है और 30% जिंबॉब्वे टीम का अनुमान बताया गया है.
ZIM Vs AFG 3rd T20i Dream11 Prediction


DISCLAIMER : इस खेल में आर्थिक हानि संभव है इसलिए अपनी जिम्मेदारी से खेलें हमारी टीम इस खेल के लिए प्रेरित नहीं करती है और ना ही किसी से रूपया की मांग करती है। बस आप सभी को इस लेख के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई है।