Wankhede Stadium Pitch Report in Hindi – मुंबई के वानखेड़े मैदान पर बल्लेबाज या फिर गेंदबाज किसकी होती है सबसे जबरदस्त ताकत?

Wankhede Stadium Pitch Report in Hindi– वानखेड़े की मैदान मुंबई में स्थित है जो कि मुंबई इंडियंस का होम ग्राउंड माने जाते हैं यहां की मैदान में अब तक 33000 से अधिक दर्शक बैठकर मैच का आनंद ले सकते हैं इसके अलावा 1974 में यह मैदान का आगाज किया गया था और यहां पर बहुत सारे बड़े-बड़े मुकाबले हैं खासकर लीग मुकाबले भी जबरदस्त तरीके से आयोजित हुई है.

तो भाई मेरे आज मैं आप लोग को वानखेड़े मैदान की पूरी रिपोर्ट T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला जितना भी हुई है सबसे ज्यादा रन कितना बने हैं यहां पर गेंदबाज बल्लेबाज किसको सबसे अधिक मदद मिलती है यहां की मैदान पर पहले बल्लेबाज को टॉस जीतकर बल्लेबाजी या गेंदबाजी करना है सभी जानकारी विस्तृत से बताने वाला हूं.

Also Read
IND VS ENG 5TH T20i Dream11 Prediction Hindi

IND VS ENG 5TH T20i Dream11 Prediction Hindi Pitch Report Playing11, 02 Feb। 2025 – मोहम्मद शमी या फिर रमनदीप कौन मचाएंगे आज कोहराम?

Wankhede Stadium Pitch Report in Hindi

वैसे तो यहां की मैदान जो वानखेड़े की है बल्लेबाज के लिए जन्नत मानी जाती है हालांकि यहां पर गेंदबाज भी कुछ कारनामा दिखा सकते हैं क्योंकि यहां की मैदान का औसत स्कोर 188 रन का है और यहां पर टीम के कप्तान पहले बल्लेबाजी जितना भी किए हैं सबसे ज्यादा सफल हुए हैं तो इस कंडीशन में पहले बल्लेबाजी करना ठीक रह सकता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके साथ-साथ वानखेड़े मैदान पर 12 मुकाबला हुई है जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम पांच मुकाबले जीत हासिल किए हैं लेकिन वहीं पर जो पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिए हैं वह साथ मुकाबला जीत हासिल किए हैं तो हालांकि यहां पर अभी कुछ विपरीत हो सकती है क्योंकि अभी शबनम का प्रभाव पड़ेगा जिसके चलते पहले बल्लेबाजी करना ठीक रह सकता है.

Wankhede Stadium, Mumbai T20I Stats – जान यहां के मैदान की रिकॉर्ड और आंकड़े

आप लोग को बता दिया गया है यहां की मैदान का पूरी रिकॉर्ड आप लोग टेबल पर जाकर देख लीजिए वैसे यहां के मैदान का सबसे विशाल रन 240 रन बनाई गई थी तीन विकेट गंवाकर जब इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला हुई थी.

Total matches12
Matches won batting first5
Matches won bowling first7
Average 1st Inns scores172
Average 2nd Inns scores161
Highest total recorded240/3 (20 Ov) by IND vs WI
Lowest total recorded80/10 (16.2 Ov) by INDW vs ENGW

Leave a Comment