SA20 2025: MICT vs PR Dream11 Prediction Qualifier 1-एमआई केप टाउन (MICT) ने राशिद खान की कप्तानी में जबरदस्त लय हासिल कर ली है और अब फाइनल से बस कुछ कदम दूर हैं। टीम ने पिछले पांच मुकाबले लगातार जीतकर अपना आत्मविश्वास नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। उनकी ताकत सिर्फ एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं है, बल्कि पूरी टीम ने मिलकर बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
बल्लेबाजी में डेवाल्ड ब्रेविस ने 323 रनों के साथ शानदार फॉर्म दिखाई है, जबकि रीजा हेनरिक्स, रयान रिकेल्टन और रासी वैन डेर डुसेन जैसे धाकड़ बल्लेबाज किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस करने का दमखम रखते हैं। गेंदबाजी में जॉर्ज लिंदे 8 विकेट चटकाकर टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज बने हुए हैं, वहीं अजमातुल्ला ओमार्ज़ाई और कप्तान राशिद खान अपनी ऑलराउंड क्षमता से टीम को संतुलन प्रदान कर रहे हैं। कुल मिलाकर, MICT इस मुकाबले में आत्मविश्वास से भरी हुई है और वे अपनी शानदार लय को जारी रखते हुए फाइनल का टिकट कटाने के इरादे से मैदान में उतरेंगे।
SA20 2025: MICT vs PR Dream11 Prediction Qualifier 1

- विकेटकीपर: रयान रिकेल्टन, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस
- बल्लेबाज: रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, सैम हैन, डेवाल्ड ब्रेविस
- ऑलराउंडर: जॉर्ज लिंडे, डेलानो पोटगीटर
- गेंदबाज: कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, मुजीब उर रहमान
- कप्तान: डेवाल्ड ब्रेविस
- उपकप्तान: लुआन-ड्रे प्रीटोरियस

Paarl Royals Playing 11-मिशेल ओवेन, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (विकेट कीपर), रुबिन हरमन, डुनिथ वेल्लालेज, मिशेल वान ब्यूरेन, दीवान मारैस, एंडिले फेहलुकवायो, ब्योर्न फोर्टुइन (कप्तान), मुजीब उर रहमान, ईशान मलिंगा, लुंगी एनगिडी
MI Cape Town Playing 11-रयान रिकेल्टन (विकेट कीपर), रासी वैन डेर डुसेन, रीजा हेंड्रिक्स, कॉलिन इनग्राम, डेवाल्ड ब्रेविस, जॉर्ज लिंडे, डेलानो पोटगीटर, कॉर्बिन बॉश, राशिद खान (कप्तान), कागिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट