Sylhet International Cricket Stadium Pitch Report in Hindi – सिलहट के मैदान बांग्लादेश के उन मैदाने में से है जो उत्तरी एरिया पर स्थित है यहां के मैदान में बॉलर्स को सबसे अधिक मदद मिलती है इस मैदान की खास बात यह है कि यहां पर काफी सूखी हुई परत से मैदान तैयार की गई है जिससे चलते और उछाल देखने को मिलती है।
इसके अलावा आप सभी को मैं इस मैदान का पूरी रिपोर्ट रिकॉर्ड आंकड़े T20 घरेलू मुकाबला का अंतरराष्ट्रीय मुकाबले का सबसे बड़ा रन सब कुछ बहुत ही सटीक तौर पर बताने वाला हूं आप लोग अगर इस पोस्ट को पढ़ लेते हैं तो सभी जानकारी यही से आप लोग प्राप्त कर लेंगे और आप लोग को कहीं इधर-उधर भटकने की भी आवश्यकता नहीं होगी इसलिए आप लोग सभी स्टेप को पढ़ें।
Sylhet International Cricket Stadium Pitch Report in Hindi
दोस्तों यहां की मैदान पर सबसे ज्यादा जो रन बनाई गई है अब तक T20 घरेलू मुकाबले में वह है 210 रन इसके अलावा मैदान का एवरेज स्कोर लगभग 140 रन का है यहां की मैदान पर सबसे ज्यादा जो पहले बल्लेबाजी किए हैं वह जीत हासिल किए हैं और आज भी जो भी टीम बल्लेबाजी करेंगे उसकी जीत का अनुमान लगभग 65% हो जाएगा।
यहां की मैदान पर पीछे पांच मुकाबले में अब तक 52 विकेट ली गई है जिसमें से तेज गेंदबाज के द्वारा 36 विकेट ली गई है और स्पिन गेंदबाज के द्वारा 16 विकेट ली गई है यहां की मैदान पर दूसरे इनिंग पर सबसे ज्यादा मध्य ओवरों पर विकेट गिरते हैं वह भी स्पिन गेंदबाज के द्वारा।
Sylhet International Cricket Stadium t20 Stats
सिलहट के मैदान पर अब तक 59 मुकाबला हुई है जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 35 मुकाबला जीत हासिल किए हैं और वहीं पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 24 मुकाबला जीत हासिल किए हैं मैदान का एवरेज स्कोर लगभग 140 रन का है वहीं पर सबसे बड़ा जो रन बनाई गई है वह 210 रन बनाई गई है श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच जो मुकाबला हुई थी उस मुकाबले में।
बताना चाहूंगा सबसे कम जो स्कोर बनाई गई है यहां की मैदान पर वह 33 रन बनाई गई है जो की महिलाओं के बीच यह मुकाबला हुई थी तभी बनाई गई थी यहां पर आप लोग काम पूरी रिपोर्ट बता दे रहे हैं टेबल पर भी बता दिए हैं आप लोग देख लीजिए।
कुल मैच हुई हैं। | 59 मुकाबला हुई है। |
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम । | 35 मुकाबला जीत हासिल किए हैं। |
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम । | 24 मुकाबला जीत हासिल किए हैं। |
सबसे बड़ा स्कोर बनाई गई है। | 210 रन बनाई गई है। |
सबसे छोटा स्कोर बनाई गई है। | 33 रन बनाई गई है । |