STA VS REN Pitch Report in Hindi – MCG के मैदान पर गेंदबाज मजाएंगे भूचाल या बल्लेबाज खेलेंगे विस्फोटक पारी !

STA VS REN Pitch Report in Hindi– मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम मेलबॉर्न स्टार्स के बीच बिग बैश लीग मैच नंबर 23 का मुकाबला हम सभी को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम पर देखने को मिलेंगे आप सभी को पता होना चाहिए यह जो मेलबॉर्न रेनेगेड्स की टीम है काफी घटिया प्रदर्शन रही है इस साल अब तक वहीं पर मेलबर्न स्टार्च की टीम भी उतना अच्छा नहीं कर पाए हैं दोनों के लिए काफी अच्छा मौका है आज अपने रन रेट को सुधारने का। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम के बारे में आज हम आप लोगों को बहुत ही संपूर्ण जानकारी बताने वाला हूं T20 घरेलू मुकाबले के बारे में देखिए यहां की मैदान में बल्लेबाजों को काफी अच्छा मदद नहीं मिलती है जितना तेज गेंदबाज और स्पिन गेंदबाज बोलिंग करके फायदा ले पाते हैं मजा ले पाते हैं तो यहां का रिकॉर्ड आप लोग को हम बताने वाला हूं किस प्रकार से खिलाड़ी परफॉर्मेंस करने वाले हैं आज।

STA VS REN Pitch Report in Hindi- MCG Stadium

दोस्तों यहां के मैदान बिल्कुल गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है क्योंकि यहां के मैदान का एवरेज स्कोर लगभग 145 रन का है और यहां पर टीम के कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकते हैं क्योंकि अब तक 27 मुकाबले में से 15 मुकाबला पहले गेंदबाज करने वाली टीम जीत हासिल किए हैं और जो भी टीम पहले बल्लेबाजी किए हैं वह 11 मुकाबला जीत हासिल किए हैं यहां की मैदान पर अब तक 27 मुकाबला हुई है। 

जानकारी देना चाहूंगा यहां की मैदान पर सबसे बड़ा रन 186 रन 5 विकेट गंवाकर बनाई गई है वह भी इंडिया और जिंबॉब्वे के बीच जो मुकाबला हुई थी इस मुकाबले में और यहां के मैदान पर सबसे कम रन 74 रन बनाई गई है जो की इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच जो मुकाबला हुई थी इस मुकाबले में। यहां की मैदान पर समान गति से बॉलिंग करने वाले गेंदबाजों को काफी ज्यादा मदद मिल सकती है क्योंकि यहां पर बोल काफी ज्यादा स्विंग और टर्न देखने को मिलेंगे। 

मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम मेलबॉर्न स्टार्स संभावित प्लेइंग 11

मेलबर्न रेनेगेड्स संभावित प्लेइंग 11: जोश ब्राउन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), जैकब बेथेल, लॉरी इवांस, मैकेंज़ी हार्वे, विल सदरलैंड (कप्तान), फर्गस ओ नील, थॉमस स्टीवर्ट रोजर्स, एडम ज़म्पा, केन रिचर्डसन।

मेलबॉर्न स्टार्स संभावित प्लेइंग 11 : बेन डकेट, थॉमस फ्रेजर रोजर्स, डैनियल लॉरेंस, मार्कस स्टोइनिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, सैम हार्पर (विकेटकीपर), हिल्टन कार्टराईट, उसामा मीर, मार्क स्टेकेटी, जोएल पेरिस, पीटर सिडल।

Leave a Comment