Sheikh Zayed Stadium Pitch Report in Hindi – शेख जायेद स्टेडियम यूनाइटेड अरब एमिरेट्स पर स्थित है यहां के मैदान पर काफी जबरदस्त मुकाबला होती है और बताना चाहूंगा यहां पर दर्शन लगभग 20000 से अधिक बैठकर मैच का आनंद ले पाएंगे इसके साथ-साथ यहां पर सबसे ज्यादा लीग मुकाबले खेलने के लिए जान जाती है।
तो आज आप लोग को हम यहां के मैदान की जो अभी इंटरनेशनल T20 लीग चल रही है इसका पूरी रिपोर्ट भी आप लोग को बताने वाला हूं कि आखिर किस प्रकार से खिलाड़ियों को सहायता मिलती है यहां की मैदान पर।
Sheikh Zayed Stadium Pitch Report in Hindi
शेख जायेद स्टेडियम पर आमतौर पर देखा जाए तो बल्लेबाजों को काफी ज्यादा सहायता मिलती है बल्लेबाजी करने में क्योंकि यहां पर बल्लेबाज तेज गति और छल का भरपूर मात्रा में फायदा ले पाते हैं खासकर ऑफसाइड की तरफ काफी बड़े-बड़े लंबे छक्के मारे जाते हैं क्योंकि यहां की बाउंड्रीज आफ साइड की तरफ काफी छोटी है वहीं पर लेफ्ट साइड बाउंड्री काफी बड़ी और स्टेट के तरफ भी बाउंड्री बड़ी है जिसके चलते यहां पर ऑफसाइड की तरफ ज्यादा रन बनाए जाते हैं।
इसके अलावा स्पिन गेंदबाजों को पहली इनिंग और दूसरा इनिंग दोनों में काफी ज्यादा मदद मिलती है घुमाव के चलते अगर यहां की मैदान पर दिन के समय में मैच खेली जाती है तो स्पिन गेंदबाजों का भी रोल काफी ज्यादा बढ़ जाता है इसके साथ-साथ पुरानी गेंद से तेज गेंदबाज टिकट लेने में सफलता हासिल करते हैं।
Sheikh Zayed Stadium t 20 stats – रिकॉर्ड आंकड़े सभी जानकारी देखें!
शेख जायेद स्टेडियम पर अब तक 68 मुकाबला हुई है जिसमें से सबसे खुशी की बात यह है कि यहां पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 39 मुकाबला जीत हासिल किए हैं वहीं पर पहले बल्लेबाजी करने वाले टीम 29 मुकाबला ही जीत हासिल कर पाए हैं मैदान का एवरेज स्कोर लगभग 170 रन का है हालांकि यहां पर सर्वाधिक स्कोर जो बनाई गई है 225 रन बनाई गई है 7 विकेट गंवाकर।
दोस्तों इसके अलावा शेख जावेद क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे कम रन जो बनाई गई है वह 54 रन बनाई गई है हालांकि यहां पर रन की गति को रोकने के लिए सबसे ज्यादा तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहता है और अटैकिंग के लिए तेज गेंदबाजों का प्रयोग करते हैं पावर प्ले में।
कुल मुकाबला हुई है। | 68 |
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत | 29 मुकाबला |
पहले गेंदबाजी करते हुए जीत | 39 मुकाबला |
सर्वाधिक स्कोर | 225 रन |
सबसे कम रन | 54 रन |