SEC VS MICT Dream11 Prediction Hindi– जी हां SA20 2025 लीग का उद्घाटन मुकाबला Sunrisers Eastern Cape vs MI Cape Town के बीच होने वाली है ये मुकाबला आज 9 जनवरी 2025 को समय 9 बजे पूर्वाह्न से खेली जाएगी। बहुत ही जबरदस्त मुकाबला हम सभी को देखने को मिलेंगे।
Sunrisers Eastern Cape vs MI Cape Town के बीच जो मुकाबला होने वाली है यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के सबसे ऐतिहासिक मैदान St George’s Park, Gqeberha स्टेडियम पर होने वाली है और वहीं पर आप सभी इसका लाइव प्रसारण सबसे धुरंधर एप्लीकेशन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं और इसका मजा ले सकते हैं भरपूर।
SEC VS MICT Pitch Report Hindi-St George’s Park, Gqeberha Stadium
जी हां यहां के मैदान बिल्कुल बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित होती है टीम के कप्तान टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी कर सकते हैं दक्षिण अफ्रीका की यह जो मैदान है यहां पर बल्लेबाज को शुरू-शुरू में बहुत ही ज्यादा मदद मिलती है हालांकि मैदान दूसरे ओवर पर बैलेंस हो जाती है जिसके चलते इस तेज गेंदबाज भी मैच में पकड़ बना लेते हैं क्योंकि यहां पर बोल काफी ज्यादा टर्न और घुमाओ देखने को मिलते हैं स्पिन गेंदबाजों का एवरेज स्कोर मैदान का लगभग 160 रन का है टीम के कप्तान पहले बल्लेबाजी कर सकते हैं आज।
दक्षिण अफ्रीका के मैदान पर अब तक पिछले पांच मुकाबले में 34 विकेट तेज गेंदबाज के द्वारा ली गई है और सोलर विकेट स्पिन गेंदबाज के द्वारा ली गई है और कुल मिलाकर विकेट जाने के बारे में बात किया जाए तो 53 विकेट जा चुकी है। और दोस्तों यहां की मैदान का सबसे बड़ा जो रन बनाई गई है वह 180 रन बनाई गई है तो चलिए अब आप लोग को हम टीम से संबंधित बता दे रहे हैं।
- STA vs SIX Best Team Prediction – ऐसे बनाए बेस्ट करोड़पति विनिंग वाली टीम !
- Sylhet International Cricket Stadium Pitch Report in Hindi- सिलहट के मैदान पर बल्लेबाज या फिर गेंदबाज किन को मिलती है सबसे ज्यादा मदद !
SEC VS MICT T20 Domestic Record Last 5 Years
Sunrisers Eastern Cape vs MI Cape Town के बीच अब तक चार मुकाबले खेली गई है जिसमें से सनराइज ईस्टर्न की टीम लाजवाब प्रदर्शन की है यानी कि चारों मुकाबला अपने नाम किए हैं एक भी मुकाबला मुंबई केप टाउन को जीतने के लिए नहीं दिए हैं तो आज भी काफी दमदार मुकाबला हम सभी को देखने को मिलेंगे पहले जो उद्घाटन मुकाबला होने वाली है।
कुल मैच हुई हैं। | 4 मुकाबला |
सनराइज ईस्टर्न की टीम जीत हासिल किए हैं। | 4 मुकाबला |
मुंबई केप टाउन की टीम जीत हासिल किए हैं। | 0 मुकाबला |
रद्द हुई है । | 0 मुकाबला |
SEC VS MICT Dream11 Prediction Hindi – फाइनल टीम चयन !
- विकेटकीपर: रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स
- बल्लेबाज: रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम
- ऑलराउंडर: जॉर्ज लिंडे, मार्को जानसन, अजमतुल्लाह उमरजई
- गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट, कैगिसो रबाडा, राशिद खान, ओटनील बार्टमैन
- कप्तान -अजमतुल्लाह उमरजई
- उप कप्तान -राशिद खान