REN VS STR Pitch Report Hindi-जी हां बिग बैश लीग मैच नंबर 20 का जो मुकाबला आज होने वाली है यह मुकाबला मेलबर्न रेनीगेट्स बनाम एडेलेड स्ट्राइकर्स के बीच आज 1:45 पूर्वाह्न पर 2 जनवरी 2025 को खेली जाएगी जानकारी देना चाहूंगा यह मुकाबला डॉकलैंड स्टेडियम मेलबर्न पर होने वाली है यहां की मैदान के बारे में आप लोग को बहुत ही सरल तरीके से पूरी जानकारी बताने वाला हूं।
यहां के मैदान ऑस्ट्रेलिया के कई मैदाने से बिल्कुल विपरीत मैदान है यहां पर बल्लेबाजों के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है क्योंकि यहां पर अंतरराष्ट्रीय मुकाबले T20 अब तक एक भी नहीं हुई है हालांकि बिग बैश लीग मुकाबले बहुत सारे खेली गई है जिसका संपूर्ण जानकारी आप लोगों को मैं बताने वाला हूं।
REN VS STR Pitch Report Hindi – डॉकलैंड स्टेडियम मेलबर्न
मेलबर्न की मैदान डॉकलैंड स्टेडियम यहां पर बल्लेबाजों को काफी ज्यादा मदद मिलती है बल्लेबाजी से क्योंकि यहां का एवरेज स्कोर लगभग 165 रन का है जो भी टीम टॉस जीतेगी पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती है हालांकि पिछले पांच मुकाबले में सबसे ज्यादा जो मुकाबला जीत हासिल हुई है इस मैदान पर गेंदबाज पहले जो किए हैं वह जीत हासिल किए हैं।
वहीं पर बात किया जाए सबसे बड़ा रन बिग बैश लीग मुकाबले में बनाई है वह 223 रन 8 विकेट गंवाकर बनाई गई है हालांकि यह रिकॉर्ड कभी भी टूट सकती है क्योंकि कोई भी टीम धुरंधर बल्लेबाजी करेंगे तो यह रिकॉर्ड टूटना संभव है।
यहां की मैदान पर बिग बैश लीग मुकाबले साइट मुकाबला हुई है पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 29 मुकाबला अपना अकर्मक तरीके से जीत हासिल किए हैं परंतु जो पहले गेंदबाजी किए हैं वह 31 मुकाबला जीत हासिल किए हैं दो मुकाबले का अंतर है इसलिए तास का कोई प्रभाव नहीं रहेगा कोई भी टीम कुछ भी करके जीत हासिल कर सकती है।