Perth Scorchers vs Brisbane Heat Pitch Report Hindi –कुछ ही मिनट में बिग बैश लीग मैच नंबर 12 का मुकाबला शुरू होने वाली है और यह मुकाबले होंगे Perth Scorchers vs Brisbane Heat के बीच जानकारी देना चाहूंगा इस मुकाबले में से प्रॉब्लम को मैदान से संबंधित जानकारी देने वाला हूं देखिए यह मुकाबला जो होने वाली है पर्थ स्टेडियम पर्थ होने वाली है।
यहां के मैदान के बारे में बात किया जाए तो रन काफी अच्छी खासी बनती है क्योंकि बैटिंग वाली पिच मानी जाती है या की मैदान के बारे में अब तक एवरेज स्कोर के बारे में बात किया जाए पहली इनिंग का तो देखिए 144 रन का एवरेज स्कोर मानी गई है. तो चलिए नीचे पूरी रिपोर्ट आप लोग देख लीजिए आप.
SCO VS HEA Pitch Report Hindi – मैदान से संबंधित और रिकॉर्ड से संबंधित घरेलू मुकाबला का देखें.
यहां की मैदान पर अब तक आठ मुकाबले खेली गई है जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम तीन मुकाबले और वहीं पर जो पहले गेंदबाजी किए हैं वह पांच मुकाबले जीत हस. मिल की यहां पर टीम के कप्तान गेंदबाजी करना इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि शुरू-शुरू में यहां पर बोलिंग काफी अच्छी खासी होती है और बोल काफी ज्यादा स्विंग देखने को मिलते हैं जिसके चलते विकेट जाने का सबसे ज्यादा चांस रहता है.
यहां की मैदान पर पिछले पांच मुकाबले में 45 विकेट तेज गेंदबाज के द्वारा ली गई है और स्पिन गेंदबाज के द्वारा 19 विकेट ली गई है आप लोग को हम पहले ही बता दिए हैं कि यहां के मैदान पर तेज गेंदबाज काफी धमाल मचाते हैं अपनी अकर्मक तरीके से बोलिंग करके.
Total matches | 8 |
Matches won batting first | 3 |
Matches won bowling first | 5 |
Average 1st Inns scores | 144 |
Average 2nd Inns scores | 140 |
Highest total recorded | 220/6 (20 Ov) by WI vs AUS |
Lowest total recorded | 112/10 (19.4 Ov) by AFG vs ENG |
important links
DISCLAIMER : इस खेल में आर्थिक हानि संभव है इसलिए अपनी जिम्मेदारी से खेलें हमारी टीम इस खेल के लिए प्रेरित नहीं करती है और ना ही किसी से रूपया की मांग करती है। बस आप सभी को इस लेख के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई है।