JSK VS MICT Dream11 Prediction Hindi-दक्षिण अफ्रीका T20 लीग मैच नंबर 4 और दिन का जो दूसरा मुकाबला होने वाली है यह मुकाबले होंगे आज 11 जनवरी 2025 समय 9:00 बजे रात्रि के समय से भारतीय समय अनुसार खेली जाएगी और मैदान से संबंधित जानकारी दिया जाए सभी खेल के शौकीन को तो देखिए यह मुकाबला The Wanders Stadium पर आयोजित होगी।
वहीं पर MI Cape Town जीत के साथ अपना मुकाबला को आगाज किए हैं और पहले जो मुकाबला खेल बहुत ही जबरदस्त तरीके से जीत हासिल किया अब दूसरा मुकाबला अपना टीम के लिए Joburg Super Kings के साथ खेलने वाली है जोवर्ग सुपर किंग्स टीम साल 2025 में पहली बार आज खेलने के लिए उतरेगी।
JSK VS MICT Pitch Report Hindi – The Wanders Stadium
द वांडरर्स स्टेडियम गेंदबाजों के लिए काफी जबरदस्त मैदान है यहां की मैदान अमूमन देखा जाए तो तेज गेंदबाज काफी भयंकर प्रदर्शन करते हैं मैदान का एवरेज स्कोर लगभग 135 रन का है और यहां पर शुरू-शुरू में गेंदबाजी काफी लाजवाब का देखने को मिलेंगे वहीं पर पिछले पांच मुकाबले का हिस्ट्री निकाल कर देखा जाए तो सबसे ज्यादा जो अपना रोल निभाए हैं वह तेज गेंदबाज निभाई हैं।
पिछले पांच मुकाबले में 43 विकेट तेज गेंदबाज के द्वारा ली गई है और वहीं पर टोटल विकेट 60 विकेट यहां के मैदान पर ली गई है। दोस्तों इसके अलावा 17 विकेट स्पिन गेंदबाजों के द्वारा ली गई है। कुछ हद तक वांडरर्स स्टेडियम पर स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती है यह तब मदद मिलती है जब मैदान काफी ज्यादा गीली रहती है उसके प्रभाव के कारण परंतु यहां पर दिन के मुकाबले होंगे तो कुछ भी भूमिका नहीं रह सकता है।
JSK VS MICT Head To Head T20 Domestic Record Last 5 Years
MI Cape Town बनाम Joburg Super Kings टीम के बीच अगर पिछले 5 साल का आमने-सामने घरेलू मुकाबला का रिकार्ड देखा जाए तो दोनों टीम अब तक चार मुकाबले खेले हैं जिसमें से दोनों ही टीम काफी घातक वाले टक्कर देते हैं दो मुकाबला मुंबई केप टाउन की टीम जीत हासिल किए हैं और दो मुकाबला जो वर्ग सुपर किंग्स की टीम जीत हासिल किए हैं।
JSK VS MICT Dream11 Prediction Team
- विकेटकीपर – जॉनी बेयरस्टो
- बल्लेबाज – फाफ डु प्लेसिस, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, डेवाल्ड ब्रेविस
- ऑलराउंडर – मोईन अली, जॉर्ज लिंडे, डेलानो पोटगिएटर, अज़मतुल्लाह ओमरजाई
- गेंदबाज – ट्रेंट बोल्ट, राशिद खान, गेराल्ड कोएत्जी।
- कप्तान-अज़मतुल्लाह ओमरजाई/फाफ डु प्लेसिस
- उप कप्तान – गेराल्ड कोएत्जी/रस्सी वैन डेर ड्यूसेन

