IND-W VS WI-W 3rd Odi Pitch Report Hindi-भारतीय महिला और वेस्टइंडीज महिला का तीसरा अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला जो होने वाली है Reliance Stadium Vadodara स्टेडियम पर यहां पर वनडे मुकाबला दो हो चुकी है जिसमें से दोनों ही मुकाबला पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की गई है आप सभी को पता होगा. तीसरा जो अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होने वाली है इसमें बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन करने वाली है भारतीय महिला की टीम क्योंकि उनका पूरा टारगेट रहेगा तीन मुकाबले में तीनों मुकाबले जीत हासिल करना.
और वहीं पर वेस्टइंडीज महिला की टीम के लिए काफी चुनौती वाली बात रहेगी एक तो T20 सीरीज अपने नाम नहीं कर पाई और वहीं पर अब वनडे मुकाबले भी अपने नाम नहीं कर पाए लेकिन तीसरा जो अंतरराष्ट्रीय सीरीज का मुकाबला होने वाली है इसमें वह हर हाल में जीतना चाहेगी तो चले पूरी रिपोर्ट में आप लोग को मैदान से संबंधित बता देने वाला हूं किस प्रकार से यहां पर मदद मिलने वाली है.
Kotambi Stadium Vadodara Pitch Report Hindi
हे दोस्तों आप सभी को बताना चाहूंगा यहां की मैदान बल्लेबाजों के लिए बहुत ही ज्यादा, मददगार और अनुकूल मानी जाती है आप लोगों को पता होगा दो मुकाबला जो वनडे मुकाबला हुई है यहां के मैदान पर सबसे विशाल रन बनाई गई है आप लोग को भी पता होगा तो यहां पर टीम के कप्तान टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे वहीं पर मैदान में कुछ खास गेंदबाजों को मदद नहीं मिलती है बोल अगर नजरे जमाए रखेंगे तो सीधा बल्ले पर आती है और बड़े-बड़े रन बनते हुए हम लोग देख पाएंगे.
और यहां की मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट स्पिन गेंदबाज के द्वारा ली गई है अब तक वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले का अगर बात किया जाए पिछले पांच मुकाबले में तो 41 विकेट स्पिन गेंदबाज के द्वारा ली गई है और जानकारी देना चाहूंगा तेज गेंदबाज के द्वारा पिछले पांच मुकाबले में 28 विकेट ली गई है बहुत ही जबरदस्त तरीके से.
Total matches | 2 |
Matches won batting first | 2 |
Average 1st Inns scores | 336 |
Average 2nd Inns scores | 173 |
Highest total recorded | 358/5 (50 Ov) by INDW vs WIW |
महिला और वेस्टइंडीज महिला का तीसरा अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले का संभावित प्लेइंग 11 देखें.
IN-W: स्मृति मंधाना, प्रतीका रावल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, साइमा ठाकोर, तितास साधु, रेणुका सिंह, प्रिया मिश्रा
WI-W: हेले मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, रशदा विलियम्स, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), डींड्रा डॉटिन, शबिका गजनबी, ज़ैदा जेम्स, आलिया एलेने, अफी फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक,शमिलिया कोनेल