HEA VS THU Pitch Report in Hindi-Brisbane Heat vs Sydney Thunder के बीच आज मुकाबला 6 जनवरी 2025 समय 1:45 को गाबा स्टेडियम पर होनी है जानकारी देना चाहूंगा यह जो समय एवं तारीख है भारतीय समय अनुसार गाबा स्टेडियम पर बहुत ही शानदार गेंदबाज को मदद मिलती है इसके अधिक स्पिन गेंदबाज भरपूर मात्रा में टर्न बोल और स्विंग बॉल फेक कर फायदा ले पाते हैं और बल्लेबाज को परेशान करते हैं।
गाबा स्टेडियम पर इसके अलावा शुरू-शुरू में बोल काफी ज्यादा तेज जाति और उछाल गति से फेंकते हैं जिसके चलते बल्लेबाज परेशान होकर अपना विकेट गवा देते हैं मैदान का एवरेज स्कोर लगभग 155 रन का है टीम के कप्तान पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकते हैं मैदान की स्थिति को देखकर।
- HEA VS THU Dream11 Prediction Hindi:- बिग बैश लीग मैच नंबर 25 का प्लेइंग 11 पिच रिपोर्ट खिलाड़ियों के बारे में संपूर्ण जानकारी!
- COM VS CHM Dream11 Prediction Hindi, Dream11 Team, T20 Match, Tamil Nadu T20 SS Rajan Trophy; फाइनल मैच!
HEA VS THU Pitch Report in Hindi
गाबा में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों यहां की मैदान से ताकत मिलने वाली है क्योंकि यहां पर अगर बल्लेबाज नजरे बन कर खेलेंगे अगर मैच में टिक गए 5 से 6 ओवर तक तो फिर रनों की बरसात कर सकती है क्योंकि यहां पर बोल काफी बेड पर आती है मध्य ओवरों पर। बात किया जाए यहां के मैदान पर अब तक कितना मुकाबला हुई है बिग बैश लीग का तो देखिए 68 मुकाबला हुई है बिग बॉस लीग का इस मैदान पर।
गाबा की मैदान पर तो उसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है कोई भी रिंगटोन जीतने के बाद गेंदबाजी या बल्लेबाजी कर सकती है क्योंकि यहां पर 68 मुकाबले में 33 मुकाबला पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और 34 मुकाबला पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की हासिल किए हैं। यहां के मैदान पर अब तक सबसे बड़ा रन 209 रन बनाई गई है तीन विकेट गंवाकर और वहीं पर सबसे छोटा रन 114 रन बनाई गई है शानदार तरीके से।
कुल मैच हुई है। | 68 |
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीत हासिल किए हैं। | 33 |
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है। | 34 |
सबसे बड़ा स्कोर | 209 रन। |
सबसे छोटा स्कोर | 114 रन। |
HEA VS THU Sanbhawit Playing 11
Brisbane Heat Playing XI: टॉम बैंटन (विकेटकीपर), कॉलिन मुनरो (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, मैट रेनशॉ, मैक्स ब्रायंट, पॉल वाल्टर, जेवियर बार्टलेट, विल प्रेस्टविज, स्पेंसर जॉनसन, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू कुह्नमैन।
Sydney Thunder Playing XI : ओलिवर डेविस, डेविड वार्नर (कप्तान), मैथ्यू गिलकेस, ब्लेक निकितारस, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), शेरफेन, डेनियल क्रिश्चियन, रदरफोर्ड, क्रिस ग्रीन , टॉम एंड्रयूज, लॉकी फर्ग्यूसन, वेस एगर।