HEA VS SIX Pitch Report in Hindi-बिग बैश लीग का 15वां मैच ब्रिसबेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच आज Gabba, Brisbane स्टेडियम पर घमासान युद्ध होने वाली है भारतीय समय अनुसार 1:45 पर जी हां गाव स्टेडियम की आप लोग काम संपूर्ण जानकारी बताने वाला हूं किस प्रकार से खिलाड़ियों को मदद मिलती है और खिलाड़ी यहां की मैदान पर किस प्रकार से परफॉर्मेंस करते हैं.
यही नहीं आप लोग को हम पूरे T20 मुकाबला जो की घरेलू मुकाबला खेली गई है अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला, खेली गई है सब के बारे में जानकारी देने वाला हूं ताकि आप लोग सब कुछ जानकारी प्राप्त करके एक धमाकेदार टीम बनाने में सफल हो पाएंगे जी हां आप लोग किसी भी प्रकार का कोई गलती नहीं कर पाएंगे अगर आप लोग इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ लेते हैं तो.
HEA VS SIX Pitch Report in Hindi – Gabba, Brisbane Stadium
सबसे पहले मैं आप लोगों को यहां पर मैच जो अब तक हुई है घरेलू मुकाबला उसके बारे में बता दे रहा हूं ताकि आप लोग सब कुछ जानकारी प्राप्त कर ले तो देखिए यहां पर अब तक 11 मुकाबला खेली गई है घरेलू मुकाबला जिसमें से सबसे ज्यादा जीत हुई है यानी कि आठ मुकाबले पहले बल्लेबाजी करते हुए और तीन मुकाबले ऐसा है जो कि पहले गेंदबाजी करते हुए जीत हासिल हुई है.
आखिर बल्लेबाजी पहले करने वाली टीम क्यों जीत रही है आखिर क्या चल रही है मनमानी तो देखिए आप सभी को बताना चाहूंगा यहां की मैदान बिल्कुल सपाट है जिसके चलते यहां पर बोल काफी ज्यादा टर्न स्पेन गेंदबाज द्वारा देखने को मिलते हैं इसलिए टीम के कप्तान पहले बल्लेबाजी करते हैं और बोर्ड पर अगर 150 रन से अधिक बना देते हैं तो मैच को कर कर लेते हैं काफी अच्छी तरह से बोलिंग अटैकिंग के द्वारा।
यही नहीं दोस्तों मेरे प्यारे भाइयों यहां के मैदान पर अब तक जो पांच मुकाबले हुई है सबसे ज्यादा जो विकेट ली गई है वह स्पिन गेंदबाज काम ले पाए हैं लेकिन सबसे ज्यादा तेज गेंदबाज ले पाए हैं आखिर क्यों ले पाए हैं इसका भी आप लोगों को मैं बताऊंगा देखिए यहां की मैदान में गेंदबाजों को सबसे ज्यादा फायदा पहुंचाते हैं ग्रिप मिलती है टर्न मिलते हैं बोल काफी ज्यादा स्विंग देखने को मिलते हैं यही कंडीशन है कि मैं जब शुरू, शुरू में खेली जाती है तो बल्लेबाजी अच्छी होती है और बाद में धीमी होने के कारण बल्लेबाजों के लिए मुसीबत खराब हो जाता है.
कुल मैच अब तक खेली गई है. | 11 मुकाबला. |
पहले बल्लेबाजी करके जीत. | 8 मुकाबला हुई है. |
पहले गेंदबाजी करके जीत. | 3 मुकाबला. |
पहली पारी का औसत स्कोर. | 155 |
सबसे अधिक स्कोर तक बनाई गई है. | 209/3 |
सबसे कम स्कोर अब तक बनाई गई है. | 114/10 |
ब्रिसबेन हीट बनाम सिडनी सिक्सर्स मैच नंबर 15 का संभावित प्लेइंग 11 देखें.
ब्रिसबेन हीट संभावित प्लेइंग 11 – टॉम बैंटन (WK),जिमी पीयरसन (WK),कॉलिन मुनरो,नाथन मैकस्वीनी, मैट रेनशॉ, मैक्स ब्रायंट, पॉल वाल्टर, जेवियर बार्टलेट, स्पेंसर जॉनसन,. मिशेल स्वेपसन (C), मैथ्यू कुहनेमैन
सिडनी सिक्सर्स संभावित प्लेइंग 11 -जेम्स विंस,जोश फिलिप (WK), मोइसेस हेनरिक्स (C), जॉर्डन सिल्क, जैक एडवर्ड्स, लैचलन शॉ (WK), बेन ड्वार्शिस, हेडन केर,जैक्सन बर्ड, टॉड मर्फी, अकील होसेन