FBA VS RAN Match Details-बांग्लादेश t20 प्रीमियर लीग मैच नंबर 6 का जो मुकाबला होने वाली है 2 जनवरी 2025 को नए साल की शुभ अवसर पर Fortune Barishal vs Rangpur Riders के बीच होनी है आप सभी को पता होगा बांग्लादेश t20 प्रीमियर लीग का सभी मुकाबले लगभग Shere Bangla National Stadium पर होने वाली है यहां की मैदान का भी रिपोर्ट बताऊंगा इसके अलावा प्वाइंट्स टेबल के बारे में Fortune Barishal बारे में बात किया जाए तो यह टीम अपना पहला मुकाबला शानदार तरीके साथ जीत की सिलसिला बरकरार रखेंगे और दूसरा मुकाबला भी जीतने के लिए उतरेगी.
Rangpur Riders लगातार दो मुकाबला जीत हासिल कर लिए हैं और हैट्रिक की तलाश में तीसरा मुकाबला 2 जनवरी 2024 समय। 6:00 बजे पूर्वाह्न से खेलने के लिए उतरेगी तो चलिए पूरी रिपोर्ट प्लेइंग इलेवन मैदान से संबंधित फाइनल टीम प्रिडिक्शन सरल तरीके से बताई गई है जिससे आप लोग को काफी ज्यादा सहयोग मिलेगी उसको पुराण तक पढ़े सब कुछ समझ में आ जाएगा.
FBA VS RAN Pitch Report in Hindi – Shere Bangla National Stadium
बांग्लादेश के मैदान लगभग बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित होती है क्योंकि यहां की मैदान बिल्कुल बालवीर मैदान है जिसके चलते शुरू-शुरू में बल्लेबाजी करना आसान होती है यहां के मैदान पर टीम के कप्तान टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती है हालांकि यह जो मुकाबला होने वाली है मैच नंबर 6 इसमें शहीन अफ़रीदी काफी जबरदस्त अपना अकर्मक तरीके से प्रदर्शन दिखाने वाली है जो भी टीम टॉस जीतेगी पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकती हैं अब तक यहां के मैदान पर 180 रन बन चुकी है एवरेज स्कोर के तौर पर.
और तेज गेंदबाज ने विकेट की संख्या बढ़कर सभी समर्थक का दिल को खुश कर दिया है इसलिए क्योंकि यहां पर 38 विकेट पीछे पांच मुकाबले में सिर्फ तेज गेंदबाज के द्वारा निकाली गई है स्पिन गेंदबाज उतना कुछ खास नहीं कर पाए हैं अनुमान शुरू से में बल्लेबाजी अच्छी खासी करते हैं जिसके चलते विकेट भी लेते हैं स्पिन गेंदबाज लगभग 23 विकेट पिछले पांच मुकाबले में निकले हैं.
Fortune Barishal vs Rangpur Riders t20 Head To Head Record Last 5 Years
अगर जिक्र किया जाए FBA VS RAN के बीच मुकाबला का आमने-सामने पिछले पांच साल का रिकॉर्ड के बारे में तो दोनों टीम अब तक छह मुकाबले खेले हैं पिछले 5 साल में T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला, जिसमें से चार मुकाबले FBA के टीम ने निकाल हासिल किए हैं और दो मुकाबला RAN टीम के ने जीत हासिल किए हैं।
मैच हुई है दोनों टीम के अब तक। | 6 |
Rangpur Riders जीत हासिल किए हैं । | 2 |
Fortune Barishal जीत हासिल किए हैं । | 4 |
FBA VS RAN Dream11 Prediction Team
Wicketkeeper Nurul Hasan Batsmen Mahmudullah, Towhid Hridoy, Saif Hassan All-Rounders Faheem Ashraf, Kyle Mayers, Khushdil Shah, Mahedi Hasan Bowlers Shaheen Afridi, Kamrul Islam, Nahid Rana