DC VS SYL Dream11 Prediction Hindi-ढाका कैपिटल्स और सिलहट स्ट्राइकर्स BPL लीग मैच नंबर 27 का मुकाबला होने वाली है आज दोपहर 1:00 बजे से भारतीय समय अनुसार 20 जनवरी 2025 को, जिसमें से दोनों टीम काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और सभी खेल प्रेमियों को खुश किया है। जी हां जानकारी देना चाहूंगा बांग्लादेश प्रीमियर लीग T20 मुकाबला का मैच नंबर 27 जो होने वाली है यह जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम पर होने वाली है.
बात किया जाए प्वाइंट्स टेबल के बारे में तो ढाका कैपिटल की टीम आठ मुकाबले खेल कर एक मुकाबला जीत हासिल किए हैं और प्वाइंट्स टेबल पर सबसे निचले क्रम पर है यह टीम अब तक कुछ भी अच्छा पड़ोसन नहीं किया है इस सीजन इनका काफी ज्यादा फॉलोअप रहा है सभी खिलाड़ी वहीं पर बात किया जाए सिलहट स्ट्राइकर टीम के बारे में तो यह टीम तबाही मचा रखी है. सात मुकाबले में दो मुकाबला जीत हासिल किए हैं अब तक और प्वाइंट्स टेबल पर छठे स्थान पर है.
Match | ढाका कैपिटल्स और सिलहट स्ट्राइकर्स |
Match No | 27 |
तारीख – समय | 20 जनवरी 2025 दोपहर 1:00 बजे (IST) |
स्थान | जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टोग्राम |
DC VS SYL Pitch Report Hindi – जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम
जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम सबसे ज्यादा स्पिन गेंदबाजों की ताकत रही है। यहां की मैदान का औसत स्कोर लगभग 155 रन का है। लेकिन यहां पर स्पिन गेंदबाजी दोनों छोड़ से, यानी की पहली इनिंग, दूसरा इनिंग दोनों में काफी बेहद कमल की होती है और वहीं पर टीम के कप्तान पहले टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती है।
इसके अलावा यहां के मैदान पर 66 विकेट ली गई है जिसमें से 39 विकेट तेज गेंदबाज के द्वारा लेने में सफलता हासिल हुई है और 27 विकेट स्पिन गेंदबाज के द्वारा लेने में सफलता हुई है हालांकि यहां पर टीम के कप्तान टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकते हैं और उसकी जीत का अनुमान लगभग. 55% हो जाएगा अगर जो पहले बल्लेबाजी करेंगे.
DC VS SYL Head To Head Record
ढाका कैपिटल्स और सिलहट स्ट्राइकर्स बीच अब तक साथ मुकाबला हुई है, जिसमें से सबसे ज्यादा जीत सिलहट की टीम का हुई है। लगभग 6 मुकाबला जीत हासिल किए हैं। वहीं पर ढाका कैपिटल की टीम सिर्फ एक मुकाबला जीत हासिल कर पाई है और आज उसके लिए करो या मरो वाला मुकाबला होने वाली है, क्योंकि आज अपना रन रेट को सुधारने का बेहतर मौका है।
DC VS SYL Dream11, Prediction Team
- विकेटकीपर: लिटन दास
- बल्लेबाज: तंजिद हसन, जाकिर हसन, पॉल स्टर्लिंग
- ऑलराउंडर: थिसारा परेरा, जैकर अली, मोसद्देक हुसैन
- गेंदबाज: रुईल मिया, नाहिदुल इस्लाम, अबु जायेद, रीस टोप्ले
- कप्तान: तंजिद हसन
- उपकप्तान: रुईल मिया
ढाका कैपिटल्स: लिटन दास (विकेटकीपर), तंजिद हसन, मुनिम शाहरियार, जेपी कोट्ज़े, थिसारा परेरा (कप्तान), सब्बीर रहमान, मोसद्देक हुसैन, चतुरंगा डी सिल्वा, अबु जायेद, फारमनुल्लाह सैफी, मुस्तफिजुर रहमान
सिलहट स्ट्राइकर्स: रॉनी तालुकदार, पॉल स्टर्लिंग, जाकिर हसन, जॉर्ज मंसी (विकेटकीपर), एरॉन जोन्स, जैकर अली, अरिफुल हक (कप्तान), निहादुज्जमां, नाहिदुल इस्लाम, रीस टोप्ले, रुईल मिया