Bay Oval Mount Maunganui Pitch Report Hindi-Bay Oval Mount Maunganui स्टेडियम न्यूजीलैंड के माने जाने स्टीम स्टेडियम में से एक है हालांकि यहां पर अंतरराष्ट्रीय मुकाबले कम और घरेलू मुकाबला ज्यादातर होती है परंतु फिर भी t20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज मुकाबले के चलने वाली है श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच आज।
यहां की मैदान की आउटफिल काफी ज्यादा तेज है और बाउंड्रीज भी काफी बड़ी है जिसके चलते रन सामान यानी की औसत स्कोर के बराबर बनते हैं यहां की मैदान का औसत स्कोर लगभग 177 रन का है।
- NZ VS SL t20i Head To Head Record – T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में कौन सी टीम किस पर है हावी.
- NZ Vs SL Best Team Prediction 1st t20i :- न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी को बनाए कप्तान या फिर श्रीलंका के फिर की गेंदबाज को बनाए उप कप्तान
- ABD VS EMR Dream11 Prediction Hindi-Emirates D10 2024 Match No 34 का संपूर्ण जानकारी
Bay Oval Mount Maunganui Stadium Pitch Report Hindi
जानकारी देना चाहूंगा यहां की मैदान में बल्लेबाजी अच्छी खासी हो सकती है शुरू-शुरू में जो भी टीम टॉस जीतेगी पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती है यहां की मैदान का सबसे बड़ा रन 243 रन है जब यह मुकाबला न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच हुई थी वही मुकाबले में बनाई गई थी और यहां की मैदान में अब तक 17 मुकाबला खेली गई है T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला।
जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 11 मुकाबला जीत हासिल किए हैं और तीन मुकाबले पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीत हासिल किए हैं तो यहां के मैदान पर टॉस का प्रभाव पड़ सकता है यानी कि टॉस जीतने के बाद टीम के कप्तान पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकते हैं बाद में मैदान धीमी होने के कारण नहीं बन पाते हैं।
Bay Oval Mount Maunganui Stadium Pitch Report Hindi- पिछले 5 मुकाबले का आंकड़ा
पिछले पांच मुकाबले का अगर रिकॉर्ड निकाल कर बताया जाए एवरेज स्कोर के बारे में तो एवरेज स्कोर यहां के मैदान का 170 रन का है और वहीं पर पिछले पांच मुकाबले में विकेट के बारे में बात किया जाए तो विकेट अब तक गिरे हैं 72 विकेट।
तेज गेंदबाज के द्वारा 46 विकेट ली गई है और वहीं पर स्पिन गेंदबाज के द्वारा 26 विकेट ली गई है यह रिकॉर्ड सिर्फ आप लोगों को पिछले पांच मुकाबले का बताया जा रहा है इसलिए आप लोग इस बात को ध्यान में रखेंगे।