IN-W VS IR-W 3rd ODI Dream11 Prediction Hindi-जैसा कि आप सभी को पता होगा भारतीय महिला और आयरलैंड महिला के बीच तीन मुकाबले का वनडे सीरीज होनी है जिसमें से दो मुकाबला हो चुकी है और दोनों ही मुकाबले भारतीय महिला की टीम अपने नाम किए हैं और आज सीरीज का अंतिम वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबला जो होने वाली है. यह मुकाबले होंगे. आज 15 जनवरी 2025 समय 11:00 से निरंजन सा राजकोट स्टेडियम पर खेली जाएगी.
वहीं पर दोस्तों स्मृति मंधाना काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है अब तक दोनों जो वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबला हुई है आयरलैंड के खिलाफ इसमें से 114 रन बना चुकी है 57 का एवरेज स्कोर से रन बनाने में कामयाब हो पाई है और आज भी काफी विस्फोटक बल्लेबाजी करने का उम्मीद जताई गई है तो चलिए पूरी रिपोर्ट बता दे रहे हैं प्लेन इलेवन पिच रिपोर्ट फाइनल टीम किस प्रकार से आप लोग सिलेक्शन करेंगे पोस्ट को आप लोग देख लीजिए.
मुकाबला होगी. | भारतीय महिला और आयरलैंड महिला के बीच |
दिन – | बुधवार, 15 जनवरी 2024 |
समय – | 11:00 AM IST |
मैदान का नाम. | निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट |
IN-W VS IR-W 3rd ODI Pitch Report Hind-निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट
निरंजन शाह स्टेडियम के बारे में बात किया जाए तो यहां के मैदान बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित होती है हालांकि यहां पर अब तक छह मुकाबले हुई है जिसमें से पांच मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीत हासिल किए हैं यहां की मैदान पर बल्लेबाज समय व्यतीत करेंगे तो अच्छी खासी रन बनाने में सफल हो पाएंगे क्योंकि यहां पर शुरू-शुरू में बोल काफी डिफिकल्ट आती है फिर जैसे-जैसे पिच धीमी होती है रन बना आसान हो जाती है.
इसके साथ-साथ यहां पर वनडे जो मुकाबला हुई है इस मैदान पर तेज गेंदबाजों का रोल काफी ज्यादा रहा है पिछले पांच मुकाबले का अगर विकेट के बारे में बात किया जाए तो अब तक. 54 विकेट ली गई है तेज गेंदबाज के द्वारा 30 विकेट ली गई है और स्पिन गेंदबाज के द्वारा 24 विकेट ली गई है स्पिन गेंदबाजों को दूसरे दिन पर काफी मदद मिलती है.
IN-W vs IR-W 3rd ODI Dream11 Team
- विकेटकीपर – कूल्टर रीली
- बल्लेबाज – स्मृति मंधाना, गैबी लुईस, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल
- ऑलराउंडर – दीप्ति शर्मा, ओर्ला प्रेडरगैस्ट, सयाली सतघरे, प्रतिका रावल, अर्लीन केली
- गेंदबाज – प्रिया मिश्रा।
- कप्तान-स्मृति मंधाना
- उपकप्तान-ओर्ला प्रेडरगैस्ट
DISCLAIMER : इस खेल में आर्थिक हानि संभव है इसलिए अपनी जिम्मेदारी से खेलें हमारी टीम इस खेल के लिए प्रेरित नहीं करती है और ना ही किसी से रूपया की मांग करती है। बस आप सभी को इस लेख के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई है।