WI-W Vs BD-W Dream11 Prediction Hindi – वेस्ट इंडीज महिला और बांग्लादेश महिला के बीच तीन मुकाबले का अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबला होनी है जो कि पहले जो वनडे मुकाबले आयोजित होगी वेस्टइंडीज महिला और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला 19 जनवरी 2025 समय 11:30 बजे रात्रि के समय भारतीय समय अनुसार खेलना शुरू किया जाएगा।
पहले जो अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबला होनी है सीरीज का यह मुकाबला वेस्टइंडीज के मैदान Warner Park, Basseterr स्टेडियम पर आयोजित होने वाली है तो चलिए पूरी रिपोर्ट देख लेते हैं इन लड़कियों का मुकाबले में किसी को सबसे ज्यादा मदद मिलती है यहां की मैदान से।
WI-W Vs BD-W Pitch Report Hindi-Warner Park, Basseterr
वेस्टइंडीज के वार्नर पाक गेंदबाजों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है क्योंकि यहां की मैदान की सतह बिल्कुल समतल है जिसके चलते तेज गेंदबाज को काफी मूवमेंट छल स्विंग यह सब देखने को मिलते हैं जिसके चलते बल्लेबाज परेशान होकर अपना विकेट गवा देते हैं और इसके अलावा स्पिन गेंदबाज को भी यहां पर काफी ज्यादा सहायता मिलती है अगर स्पिन गेंदबाज सही लाइन वह लेंथ के साथ बोल फेंकेंगे तो उनको सबसे ज्यादा विकेट लेने का सफल मिल सकता है।
देखिए वार्नर पाक मैदान पर सबसे ज्यादा स्पिन गेंदबाजों ने विकेट चटकाए हैं अब तक पांच मुकाबला जो हुई है जिसमें से 41 विकेट स्पिन गेंदबाज का रहा है और वहीं पर तेज गेंदबाजों ने सिर्फ 28 विकेट निकाल पाए हैं और यहां की मैदान का एवरेज स्कोर वनडे मुकाबले में 190 रन का है और यहां पर टीम के कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकते हैं टॉस जीतने के बाद।
WI-W Vs BD-W ODI Head To Head Record
पिछले पांच मुकाबले में अगर दोनों टीम का आमने-सामने रिकॉर्ड के बारे में बात किया जाए वेस्टइंडीज महिला और बांग्लादेश महिला के बीच तो एक मुकाबला हुई है जिसमें से बांग्लादेश महिला की टीम जीत हासिल किए हैं।
और वहीं पर साल 2024 में सबसे अच्छा प्रदर्शन दिखाई थी बांग्लादेश महिला की टीम अब 2025 में पहली बार वेस्टइंडीज के होम ग्राउंड पर खेलने के लिए उतरेगी और यह मुकाबला अगर जितना का तुलना किया जाए तो 70% उम्मीद है बांग्लादेश महिला टीम का जीतने का।
WI-W Vs BD-W Dream11 Prediction Team
- कप्तान – Nigar Sultana
- बैट्समैन – Qiana Joseph, Sharmin Akhter, Fargana Hoque
- ऑल राउंडर– Hayley Matthews, Deandra Dottin, Chinelle Henry
- गेंदबाज – Nahida Akter, Afy Fletcher, Karishma Ramharack, Rabeya Khan
- कप्तान – Hayley Matthews
- उप कप्तान – Nahida Akter