THU VS HUR Pitch Report in Hindi – Sydney Showground Stadium पर कौन से खिलाड़ी मचाएंगे धमाल! 

THU VS HUR Pitch Report in Hindi – Sydney Thunder vs Hobart Hurricanes, 27th Match जाने वाली है यह मुकाबला आज 8 जनवरी 2025 समय 1:45 पर ऑस्ट्रेलिया के मैदान Sydney Showground Stadium पर खेली जाएगी जो कि आज मैं आप लोगों को मैदान से संबंधित पूरी जानकारी सटीक रूप से बताने वाला हूं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यहां के मैदान बिल्कुल समतल मैदान है गेंदबाज बल्लेबाज दोनों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है शुरू-शुरू में यहां पर तेज गेंदबाज भरपूर मात्रा में फायदा उठा पाएंगे मैदान का एवरेज स्कोर लगभग 144 रन का है यहां पर तेज गेंदबाज ने पिछले पांच मुकाबले में अब तक 27 विकेट चटका चुकी है। 

Table of Contents

THU VS HUR Pitch Report in Hindi

यहां की मैदान बिल्कुल अनुकूल है गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए मैदान में अब तक चार मुकाबले हुई है जिसमें से तीन मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और एक भी मुकाबला पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीत हासिल नहीं किए हैं तो यहां की मैदान का रिकॉर्ड देकर टीम के कप्तान पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती है।

और वहीं पर इस मैदान का सबसे बड़ा जो रन बनाई गई है 150 रन बनाई गई है तीन विकेट गंवाकर और वहीं पर सबसे कम रन 97 रन बनाई गई है यह अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले का रिकॉर्ड बताया जा रहा है। बिग बैश लीग कई सारे मुकाबले यहां पर खेली गई है हालांकि घरेलू मुकाबले में यहां पर प्रदर्शन गेंदबाजों का सबसे अधिक रहता है तो आप लोग गेंदबाज को ज्यादा से ज्यादा सम्मिलित कर सकते हैं आज के मुकाबले में। 

होबार्ट हरिकेंस स्क्वाड

मिशेल ओवेन, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), शाई होप, बेन मैकडरमॉट, निखिल चौधरी, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, नाथन एलिस (कप्तान), रिले मेरेडिथ, बिली स्टैनलेक, वकार सलामखेल, पैट्रिक डूली, पीटर हैटज़ोग्लू, चार्ली वाकिम

सिडनी थंडर स्क्वाड

ओलिवर डेविस, डेविड वार्नर (कप्तान), मैथ्यू गिलकेस, सैम बिलिंग्स (विकेट कीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, ह्यूग वीबगेन, क्रिस ग्रीन, डैनियल क्रिश्चियन, टॉम एंड्रयूज, लॉकी फर्ग्यूसन, वेस एगर, सैम कोंस्टास, लियाम हैचर, नाथन मैकएंड्रू

Leave a Comment