STR VS SCO Pitch Report in Hindi– Adelaide Strikers vs Perth Scorchers 17 का मुकाबला होने वाली है बिग बैश लीग का यह मुकाबले होंगे Adelaide Oval Adelaide स्टेडियम पर होने वाली है बात किया जाए यहां की मैदान के बारे में तो यहां पर रन सबसे ज्यादा बनते हैं बल्ले से क्योंकि यहां की मैदान पर शुरू-शुरू में गेंदबाज थोड़ा सा अकर्मक तरीके से बोलिंग करते हैं जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा फिर गेंदबाजों को मार पड़ेगी चौके छक्के पड़ेगी.
इसके अतिरिक्त यहां के मैदान पर सबसे ज्यादा तेज गेंदबाजों ने विकेट निकालकर प्रभावित किए हैं अब तक बात किया जाए तो यहां पर 38 विकेट निकल गई है पिछले पांच मुकाबले में इसके साथ-साथ गेंदबाज को शुरू, शुरू में मदद तो मिलती है परंतु स्पिन गेंदबाज मध्य ओवरों पर विकेट निकालने में सबसे ज्यादा कारगर साबित होती है.
- STR VS SCO Dream11 Prediction Hindi- BBL Match No 17 की संपूर्ण जानकारी देखें!
- न्यूजीलैंड श्रीलंका के दूसरे मुकाबले में युवक बना आठवीं टीम से करोड़पति ! NZ vs SL 2nd t20i dream11 winner
STR VS SCO Pitch Report Stats
बात किया जाए एडिलेड ओवल स्टेडियम का रिकॉर्ड के बारे में तो देखिए यहां पर अब तक 19 मुकाबला के किया जाए एडिलेड ऑल स्टेडियम का रिकॉर्ड के बारे में तो देखिए यहां की मैदान पर अब तक 19 मुकाबला खेली गई है जिसमें से 10 मुकाबला पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीत हासिल किए हैं शानदार तरीके से और वहीं पर जो टीम पहले टॉस जीतकर बोलिंग किए हैं वह आठ मुकाबले जीत हासिल किए हैं यहां के मैदान का एवरेज स्कोर लगभग 158 रन का है जो की एक शानदार स्कोर माना जाता है।
इसके अलावा अगर बात किया जाए एडिलेड ओवल का सबसे बड़ा रन के बारे में तो यहां पर अब तक 241 रन बनाई गई थी चार विकेट गंवाकर वह भी ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज मुकाबले में बहुत ही जबरदस्त और बात किया जाए सबसे कम रन बनाने के बारे में यहां की मैदान पर तो सिर्फ 66 रन बनाई गई है यहां के मैदान पर सबसे कम रन।
अब तक मुकाबला हुई है | 19 |
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम | 10 |
पहले बोलिंग करने वाली टीम | 8 |
एवरेज स्कोर लगभग | 158 |
सबसे बड़ा रन | 241/4 (20 Ov) by AUS vs WI |
सबसे कम रन | 66/10 (16 Ov) by AUSW vs NZW |
STR vs SCO मैच नंबर 17 का संभावित प्लेइंग इलेवन.
STR: मैथ्यू शॉर्ट (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, ओली पोप (विकेटकीपर), क्रिस लिन, जेमी ओवरटन, एलेक्स रॉस, लियाम स्कॉट, जेम्स बेज़ले, हेनरी थॉर्नटन, कैमरन बॉयस, लॉयड पोप
SCO: फिन एलन, मैथ्यू हर्स्ट (विकेटकीपर), आरोन हार्डी, कूपर कोनोली, एश्टन टर्नर (कप्तान), निक हॉब्सन, एश्टन एगर, एंड्रयू टाई, मैथ्यू केली, जेसन बेहरेनडॉर्फ, लांस मॉरिस