STA VS SIX Pitch Report in Hindi– मेलबॉर्न स्टार्स बनाम सिडनी सिक्सर्स के बीच लाजवाब मुकाबला बिग बैश लीग का मैच नंबर 27 मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम पर आयोजित होने वाली है यहां की मैदान बिल्कुल गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के लिए अनुकूल एवं फायदेमंद साबित होती है और आप सभी को पता होगा मेलबर्न स्टार्च की टीम इस बार कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है वहीं पर सिडनी सिक्सर्स की टीम बेहतर प्रदर्शन करके दूसरे स्थान पर स्थित है।
देखिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम पर बहुत सारे मुकाबला हुई है जो कि मैं आज आप लोगों को इस मैदान का पूरी रिपोर्ट बताने वाला हूं किस प्रकार से खिलाड़ियों को सहायता मिलती है यहां के मैदान पर तो चलिए पोस्ट को पूरा अंतर पढ़ने का प्रयास कीजिए बिग बैश लीग मैच नंबर 27 का जो मुकाबले आयोजित होने वाली है 9 जनवरी 2025 को।
STA VS SIX Pitch Report in Hindi
MCG पर जो भी टीम तो जीत कर गेंदबाजी करते हैं उसका काफी ज्यादा पलड़ा भारी रहा है, उन्होंने 81 में से 47 मैच जीते हैं। खाने का मतलब यह है कि 21 मुकाबला हुई है जिसमें से 47 मुकाबला पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीत हासिल किए हैं हालांकि यहां पर जो भी टाइम टॉस जीतेगी पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है उसकी जीत लगभग 70% हो जाता है जो भी पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेते हैं।
और वहीं पर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम पर जो भी टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी किए हैं वह 34 मुकाबला जीत हासिल किए हैं यानी की 81 मुकाबला हुई है उसमें से उनकी जीत 34 है बल्लेबाजी करने वाली टीम का। यहां की मैदान का एवरेज स्कोर लगभग 155 रन का है वहीं पर दूसरी इनिंग का एवरेज स्कोर लगभग 140 रन का।
मेलबॉर्न स्टार्स बनाम सिडनी सिक्सर्स संभावित प्लेइंग XI
मेलबॉर्न स्टार्स Playing XI: बेन डकेट, थॉमस फ्रेजर रोजर्स, सैम हार्पर (विकेटकीपर), डैनियल लॉरेंस, मार्कस स्टोइनिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, हिल्टन कार्टराईट, उसामा मीर, जोएल पेरिस, मार्क स्टेकेटी, पीटर सिडल।
सिडनी सिक्सर्स Playing XI : जोश फिलिप (विकेटकीपर), जेम्स विंस, कर्टिस पैटरसन, मोइजेस हेनरिक्स (कप्तान), जॉर्डन सिल्क, जैक एडवर्ड्स, हेडन केर, बे।