Seddon Park Hamilton Stadium Pitch Report Hindi– सेडान पार्क हैमिल्टन स्टेडियम न्यू जीलैंड के प्रख्यात स्टेडियम में से एक है यहां के मैदान की आगाज 1950 ईस्वी में की गई थी यहां पर लगभग 30000 से अधिक दर्शक स्टेडियम पर बैठ कर मैच का आनंद उठा पाएंगे।
यहां के मैदान पर सबसे ज्यादा जो मुकाबला खेली जाती है वह लीग मुकाबले खेली जाती है उसके बाद महिलाओं का मुकाबला अत्यधिक होती है यहां पर अंतरराष्ट्रीय मुकाबले बहुत ही कम होती है परंतु फिर भी जब भी कोई मुकाबला होती है तो बहुत ही बड़ा-बड़ा मुकाबला हम सभी को देखने को मिलते हैं तो चलिए अब आप लोग को हम पूरी रिपोर्ट T20 रिपोर्ट का बता दे रहे हैं।
- AA VS ND Dream11 Prediction in Hindi – मैच नंबर 13 पिच रिपोर्ट, ड्रीम 11 टीम प्रिडिक्शन,@super smash 2024-25
- THU VS SCO Dream11 Prediction in Hindi- पर्थ स्कोचर्स बनाम सिडनी थंडर मुकाबले का संपूर्ण जानकारी देखे ! @Big Bash League 2024-25
Seddon Park Hamilton Stadium Pitch Report Hindi
दोस्तों यहां के मैदान बिल्कुल बल्लेबाजों के लिए काफी स्वर्ग माना जाता है क्योंकि यहां पर बल्लेबाज काफी जबरदस्त तरीके से बल्लेबाजी करते हैं यहां की मैदान से स्पिन गेंदबाज को ना के बराबर सहायता मिलती है और वहीं पर तेज गेंदबाज भरपूर मात्रा में पावरप्ले में फायदा ले पाते हैं और सबसे ज्यादा जो विकेट की गई है वह तेज गेंदबाज के द्वारा ही ली गई है पावर प्ले में।
इसके साथ-साथ मैदान का एवरेज स्कोर लगभग 159 रन का है यहां पर टीम के कप्तान पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं टॉस जीतने के बाद क्योंकि रिकॉर्ड अगर देखा जाए तो सबसे ज्यादा जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए हुई है।
Seddon Park Hamilton Stadium t20 stats
यहां की मैदान पर T20 जो मुकाबला हुई है वह 19 मुकाबला हुई है हैमिल्टन स्टेडियम पर जिसमें 11 मुकाबला पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बहुत ही जबरदस्त तरीके से जीत हासिल किए हैं और आठ मुकाबले पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीत हासिल की है।
दोस्तों यहां के मैदान का सबसे बड़ा जो रन बनाई गई है वह 212 रन 4 विकेट गंवाकर बनाई गई है न्यूजीलैंड और इंडिया के बीच मुकाबला हुई थी इस मुकाबले में बनाई गई थी वहीं पर सबसे छोटा रन बने गई वह 78 रन वो भी बांग्लादेश और मुकाबला में बनाई गई थी।
कुल मुकाबला हुई है | 19 |
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत दर्ज हुई है। | 11 |
पहले गेंदबाजी करते हुए जीत दर्ज हुई है। | 8 |
सर्वोच्च टीम स्कोर है । | 212 रन 4 विकेट गंवाकर |
न्यूनतम स्कोर बनाई गई है। | 78 रन बने । |