Seddon Park Hamilton Pitch Report in Hindi-जय हिंद दोस्तों आज हम बात करेंगे न्यूजीलैंड के सबसे शानदार मैदान सेडन पार्क हैमिल्टन के बारे में यहां के मैदान बिल्कुल गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है इसके अलावा वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले कई खेले गए हैं या के मैदान पर जिसमें से जो भी टीम टॉस जीते हैं पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेते हैं यह मैदान न्यू पर स्थित है और यहां पर लगभग कई बड़े-बड़े अंतरराष्ट्रीय मुकाबला हो चुकी है और कई बड़े-बड़े घरेलू मुकाबले भी हुई है।
इसके अलावा न्यूजीलैंड के हैमिल्टन स्टेडियम पर तीन मुकाबले हाल में ही होने वाली है जिसमें से पहला मुकाबला वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबला हो चुकी है अब दूसरा अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला यही मैदान पर होने वाली है यहां की मैदान का आप लोग काम पूरी रिपोर्ट बता दे रहे हैं और रिकॉर्ड बता दे रहे हैं कि यहां पर किस प्रकार से खिलाड़ियों को मदद मिलती है खासकर वनडे मुकाबले में तो चलिए पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़े और क्रिकेट जानकारी से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करें।
Seddon Park Hamilton Pitch Report in Hindi
यहां की मैदान पर तेज गेंदबाज काफी भरपूर मात्रा में फायदा उठा पाते हैं क्योंकि यहां की मैदान पर बोल काफी ज्यादा उछल और तेज गति से आते हैं और कहीं-कहीं तो स्विंग भी देखने को मिलते हैं और जिस बॉलर के पास गाती है वह इस मैदान पर भरपूर मात्रा में फायदा ले पाएंगे इसके अलावा स्पिन गेंदबाजों का भी रोल अच्छा खासा रहता है मध्य ओवरों पर ग्रिप जैसी हरकत देखने को मिलती है।
वनडे मुकाबले में यहां की मैदान का एवरेज स्कोर लगभग 230 रन का है वहीं पर दूसरे इनका एवरेज स्कोर के बारे में बात किया जाए तो लगभग 202 रन का है और यहां पर टीम के कप्तान जो भी टॉस जीतेंगे पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकते हैं क्योंकि बहुत सारे रिकॉर्ड पहले गेंदबाजी करने वाली टीम का जीत का है इसलिए इस कंडीशन में पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकते हैं।
Seddon Park Hamilton ODI Stats – वनडे मुकाबले का आंकड़े देखें इस मैदान पर!
दोस्तों यहां के मैदान का अगर वनडे रिकॉर्ड के बारे में बात किया जाए तो यहां पर अब तक 57 मुकाबला हुई है वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबला जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 23 मुकाबला और वहीं पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 30 मुकाबला जी हासिल किए हैं शानदार तरीके से यहां के मैदान पर सबसे बड़ा रन वनडे मुकाबले में 363 रन चार विकेट गंवाकर बनाई गई है वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच जो मुकाबला हुई थी उस मुकाबले में।
हैमिल्टन के इस मैदान पर सबसे कम रन वनडे मुकाबले में 92 रन बनाई गई है जो की इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला हुई थी इसमें और यह मुकाबला इंडिया की टीम जीत हासिल किए थे शानदार तरीके से।
मुकाबला हुई है कुल। | 57 |
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम। | 23 मुकाबला |
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम । | 30 मुकाबला जीत हासिल किए हैं। |
सबसे बड़ा रन वनडे मुकाबले में | 363 रन चार विकेट गंवाकर बनाई गई है । |
सबसे कम रन वनडे मुकाबले में | 92 रन बनाई गई है। |