SEC VS PR Dream11 Prediction Hindi SA20 Match No 28, Sunrisers Eastern Cape vs Paarl Royals के बीच मैच नंबर 28 का मुकाबला आज हम सभी को देखने को मिलेंगे, 4:00 बजे। से भारतीय समय अनुसार 1 फरवरी 2025 को दोनों ही टीम काफी मजबूत स्थिति पर है. आप सभी को पता होना चाहिए, यह जो मुकाबला होने वाली है। दक्षिण अफ्रीका T20 लीग मैच नंबर 28 का मुकाबला खेली जाएगी आज सेंट जॉर्ज पार्क – दक्षिण अफ्रीका स्टेडियम पर।
Sunrisers Eastern Cape क्वालीफाई करने के लिए सनराइजर्स टीम के पास काफी अच्छा मौका है अगर आज वह इस मुकाबले को जीतते हैं काफी अच्छा रन रेट से तो वह क्वालीफाई कर लेगी। सनराइजर्स टीम के पास काफी अच्छा मौका है ।
Paarl Royals की टीम 9 मुकाबला खेल कर 7 मुकाबला जीत हासिल किए हैं और दो मुकाबले हार चुके हैं। यह मुकाबला, जो होने वाली है, उनके लिए काफी अच्छी मुकाबला हो सकती है। वैसे एटीएम क्वालीफाई कर चुकी है। प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर स्थित है। अपने आप को काफी सुरक्षित महसूस करते हैं।
SEC VS PR Pitch Report in Hindi
अगर बात किया जाए सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम जो कि दक्षिण अफ्रीका पर स्थित है यहां पर बल्लेबाजों को थोड़ा सा भी मैदान से मदद नहीं मिलती है क्योंकि मैदान की कंडीशन काफी गंभीर हैं इसके बावजूद भी यहां की मैदान का औसत स्कोर लगभग 170 रन का है यहां पर जो भी टीम टॉस जीतेगी पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है मैदान की कंडीशन को देखकर।
सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम पर 45 विकेट तेज गेंदबाज के द्वारा पिछले पांच मुकाबले में ली जा चुकी है और टोटल 59 विकेट ली गई है यहां पर जो भी टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेते हैं उसकी जीत का अनुमान लगभग 95% हो जाता है क्योंकि मैदान की कंडीशन गेंदबाजों को काफी लुभाती है।
SEC VS PR Head to head record t20 Domestic
दोनों टीमों के बीच 5 साल में पांच मुकाबले हुई है जिसमें SEC तीन मुकाबला या सीसी की टीम में जीत हासिल किए हैं और दो मुकाबला पल्स रॉयल PR की टीम ने जीत हासिल किए हैं लाजवाब प्रदर्शन करके।
और वहीं पर बात किया जाए आज मैच नंबर 28 मुकाबला जो दक्षिण अफ्रीका T20 लीग का होने वाली है उसमें सबसे ज्यादा जीत रोल्स-रॉयस टीम का है क्योंकि यह 9 मुकाबले में अब तक साथ मुकाबला जीत हासिल किए हैं इस सीजन में काफी कमाल किए हैं।
SEC VS PR Dream11 Prediction Hindi – टीम सुझाव
- विकेटकीपर : ट्रिस्टन स्टब्स, रुबिन हरमन, दिनेश कार्तिक
- बल्लेबाज: डेविड मिलर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस
- ऑलराउंडर: मार्को जानसन, एडेन मार्कराम, लियाम डॉसन
- गेंदबाज: मुजीब उर रहमान, रिचर्ड ग्लीसन, क्वेना मफाका
- कप्तान – मार्को जानसन / मुजीब उर रहमान
- उप कप्तान – एडेन मार्करम /लुआन-ड्रे प्रीटोरियस