SCO VS REN Dream11 Prediction Hindi :- पर्थ स्कॉर्चर्स वर्सेस मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच बिग बैश लीग मैच नंबर 26 का मुकाबला हम सभी को देखने को मिलेंगे जबरदस्त मुकाबला खेलेगी और अपना रन रेट बेहतर करने के लिए काफी बड़े मार्जिन से जीतना चाहेगी यह मुकाबला 7 जनवरी 2025 समय 1:45 पूर्वाह्न से खेलने प्रारंभ होगी Optus Stadium पर।
दोस्तों प्वाइंट्स टेबल के बारे में बात किया जाए तो मेलबॉर्न रेनेगेड्स की टीम 6 मुकाबला खेल कर दो मुकाबला जीत हासिल किए हैं काफी घटिया प्रदर्शन है चार मुकाबले हार चुके हैं और वहीं पर प्वाइंट्स टेबल पर सातवें स्थान पर स्थित है बात किया जाए पर्थ स्कॉर्चर्स टीम के बारे में तो 6 मुकाबला खेल कर तीन मुकाबले जीत हासिल किए हैं और तीन मुकाबले हार चुके हैं प्वाइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर स्थित है।
SCO VS REN Pitch Report Hindi- Optus Stadium Stadium
ऑप्टस स्टेडियम की मैदान बल्लेबाजों के लिए काफी अनुकूल मैदान मानी जाती है और मैदान की तरह यहां के मैदान में बिल्कुल काफी शॉर्ट मैदान है जिसके चलते बल्लेबाज काफी ज्यादा भरपूर मात्रा में फायदा उठा पाते हैं मैदान की एवरेज स्कोर लगभग 165 रन का है टीम के कप्तान टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकते हैं।
ऑप्टस की मैदान पर स्पिन गेंदबाज को मध्य ओवरों में ग्रिप काफी ज्यादा मिलती है जिसके चलते विकेट चटकाने में सफल होते हैं वहीं पर तेज गेंदबाज को काफी उछाल गति के साथ फायदा मिलती है जिसके चलते विकेट जाती है यहां की मैदान का सबसे बड़ा जो रन T20 मुकाबले में बनाई गई है वह अब तक 220 रन बनाई गई है वह भी वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में।
Optus Stadium Stadium Weather Report Hindi
दोस्तों ऑफिस स्टेडियम के बारे में अगर बात किया जाए मौसम से संबंधित जानकारी के बारे में तो मौसम बिल्कुल साफ रहने वाली है बारिश ना आने का संभावना है वहीं पर तापमान लगभग 23 डिग्री सेल्सियस तक रहेगी।
SCO VS REN Head To Head To Head t20 Domestic Record Last 5 Years
पर्थ स्कॉर्चर्स वर्सेस मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच अब तक पिछले 5 साल में 10 मुकाबला हुई है जिसमें से मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम दो मुकाबला जीत हासिल किए हैं और पर्थ स्कॉरचर्स की टीम 7 मुकाबला जबरदस्त तरीके से जीत हासिल किए हैं और एक मुकाबले में किसी भी प्रकार का कोई परिणाम नहीं आया था वर्ष होने के कारण वह मैच रद्द हो चुकी थी।
SCO VS REN Dream11 Prediction Team
- विकेटकीपर – लॉरी इवांस, फिन एलन
- बल्लेबाज – जोनाथन वेल्स, एश्टन टर्नर, जैकब बेथेल
- ऑलराउंडर – विल सदरलैंड , कूपर कोनोली
- गेंदबाज – गुरिंदर संधू, जेसन बेहरेनडॉर्फ, थॉमस स्टीवर्ट रोजर्स, लांस मॉरिस।
- कप्तान -विल सदरलैंड
- उप कप्तान -थॉमस स्टीवर्ट