SCO VS HEA Pitch Report Hindi:- ऑप्टस स्टेडियम पर पर्थ स्कॉरचर्स बना एम ब्रिसबेन हिट के बीच मुकाबला होने वाली है जानकारी देना चाहूंगा बिग बैश लीग मैच नंबर 12 और दिन का यह मुकाबला होने वाली है और हम आप लोग को पहले ही बता दिए हैं यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के ऑप्टस स्टेडियम पर होने वाली है।
वहीं पर आप सभी को पता होगा ब्रिसबेन हिट दो मुकाबले में दो मुकाबला जीत हासिल कर लिए हैं और पर्थ स्कॉरचर्स की टीम तीन मुकाबले में दो मुकाबले जीते हैं एक मुकाबला हार चुके हैं तो सिर्फ आज आप लोग को मैं मैदान से संबंधित ऑप्टस स्टेडियम का पूरी संपूर्ण जानकारी बताने वाला हूं पोस्ट को आप लोग पूरा अंत तक पढ़ने का प्रयास कीजिएगा।
- SCO VS HEA Dream11 Prediction Hindi पर्थ स्कॉरचर्स बनाम ब्रिस्बेन हिट कौन सी टीम मचाएंगे कोहराम संपूर्ण जानकारी देखें
- SIX VS STA Pitch Report Hindi-ऑप्टस मैदान में किसकी चलेगी, राज बल्लेबाज करेंगे धमाल यह गेंदबाज करेंगे कमाल।
SCO VS HEA Pitch Report Hindi -Perth Stadium (Optus)
यहां के मैदान अमूमन बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है परंतुशुरू शुरू बल्लेबाज परेशान होते हैं तेज गति के गेंदबाजी के कारण फिर मैच जैसे जैसे आगे बढ़ते जाएगा बल्लेबाज हावी होते रहेंगे । यहां के मैदान का एवरेज स्कोर लगभग 180 रन का है टीम के कप्तान टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी कर सकते हैं।क्योंकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम लगभग पांच मुकाबले जीत हासिल किए हैं क्योंकि जीत का आंकड़ा बताती है कि पहले जो टीम गेंदबाजी करती है वह जीत हासिल 75% तक कर लेती है।
पिछले पांच मुकाबले में 45 विकेट तेज गेंदबाज और 19 विकेट स्पिन गेंदबाज के द्वारा ली गई है।
Perth Stadium (Optus) t20 Stats
दोस्तों यहां की मैदान पर अब तक 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 3 मुकाबला जीत हासिल किए हैं और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 5 मुकाबला जीत हासिल किए हैं।
दोस्तों ऑप्टस स्टेडियम पर अब तक सबसे जो रन बड़ा बनाई गई है वह 220 रन बनाई गई है 6 विकेट गाकर वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में बहुत ही शानदार तरीके से।
व्हाट्सएप चैनल | ज्वाइन करें |