RD Vs DM Dream11 Final Match Details:- Bangladesh T20 National League का का फाइनल मुकाबला Rangpur DIV बनाम Dhaka Metro के बीच खेली जाएगी Sylhet International Cricket Stadium पर।
दोस्तों दोनों ही टीम शानदार प्रदर्शन करके फाइनल मुकाबले में पहुंची है और बांग्लादेश नेशनल T20 लीग का दावेदार पेश करने के लिए आज चैंपियन बनना चाहेगी दोनों ही टीम लाजवाब प्रदर्शन करेगी तो चले पूरी रिपोर्ट बता दे रहे हैं फाइनल मुकाबले का किस प्रकार से आप लोग टीम सिलेक्शन करेंगे और पिच रिपोर्ट क्या रहने वाली है।
RD Vs DM Final Match Pitch Report Hindi-Sylhet International Cricket Stadium
बांग्लादेश की मैदान बिल्कुल समतल मैदान है यहां पर फाइनल मुकाबले में हाई प्रेशर होने के कारण टीम के कप्तान टॉस जीतकर गेंदबाजी करना पसंद करेंगे वैसे यहां की मैदान में शुरू-शुरू में गेंदबाजी अच्छी खासी होती है मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता है फिर बल्लेबाजों के लिए मैदान अच्छी खासी हो जाती है एवरेज स्कोर लगभग यहां के मैदान का 170 रन का है।
यहां की मैदान में पिछले पांच मुकाबले में 67 विकेट ली गई है तेज गेंदबाज के द्वारा 46 विकेट और स्पिन गेंदबाज के द्वारा 21 विकेट ली गई है। मैंने पहले ही बोला हूं आप सभी को कि यहां पर स्क्रीन गेंदबाज को फायदा नहीं मिलती है तेज गेंदबाज लाजवाब पर्सनल करके विकेट लेने में सफलता हासिल करते हैं।
RD Vs DM t20 Domestic Head To Head Record Last 5 Years
दोस्तों अगर दोनों टीम का आमने-सामने 20 ओवर का घरेलू मुकाबला का रिकार्ड देखा जाए तो दोनों टीम अब तक दो मुकाबले खेले हैं जिसमें से एक मुकाबला RD की टीम ने जीत दर्ज की है और एक मुकाबला DM की टीम में जी हासिल किया यानी कि दोनों ही टीम काफी टक्कर के लिए है तैयार।
RD Vs DM Dream11 Final Match Prediction Team
- विकेटकीपर:इमरान उज्जमान,अकबर अली-I
- बल्लेबाज:नईम शेख
- आलराउंडर:रकीबुल हसन,मोहम्मद इनामुल-हक,मोसाद्देक होसेन
- गेंदबाज:अलाउद्दीन बाबू,अबू हिदर रोनी,शोहिदुल इस्लाम,अनिसुल इस्लाम, मुकीदुल इस्लाम मुग्धो
- कप्तान के तौर पर चयन कीजिए -इनामुल-हक
- उप कप्तान के तौर पर चयन कीजिए -अनिसुल इस्लाम
DISCLAIMER : इस खेल में आर्थिक हानि संभव है इसलिए अपनी जिम्मेदारी से खेलें हमारी टीम इस खेल के लिए प्रेरित नहीं करती है और ना ही किसी से रूपया की मांग करती है। बस आप सभी को इस लेख के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई है।