PR VS SEC Dream11 Prediction Hindi – Paarl Royals vs Sunrisers Eastern Cape मैच नंबर तीन का मुकाबला जो आज होने वाली है आप सभी को पता होगा यह मुकाबला आज ही के दिन होंगे और दिन का दो मुकाबला होने वाली है समय के बारे में बात किया जाए तो भारतीय समय अनुसार 4:30 पूर्वाह्न के समय से खेलने प्रारंभ होगी।
बताना चाहूंगा Paarl Royals vs Sunrisers Eastern Cape के बीच जो मुकाबला होने वाली है यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के प्रख्यात मैदान Boland Park Stadium पर आयोजित होने वाली है यहां की मैदान के बारे में खिलाड़ियों के बारे में टॉप सिलेक्शन सभी से संबंधित जिक्र करने वाला हूं।
PR VS SEC Pitch Report Hindi-Boland Park Stadium
बोलैंड गेंदबाजों के लिए काफी अच्छी साबित होती है क्योंकि यहां पर गेंदबाजी में जो भी पेश और छल गति से करते हैं वह भरपूर मात्रा में फायदा ले पाते हैं हालांकि पिछले पांच मुकाबले में यहां के मैदान पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए अनुकूल मानी गई है मैदान का एवरेज जिसको लगभग 151 रन का है यहां पर टीम के कप्तान पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकते हैं।
बोलैंड के मैदान पर अब तक पिछले पांच मुकाबले में 61 विकेट ली गई है जिसमें से स्पिन गेंदबाजों ने 21 विकेट निकाले हैं यहां पर स्पिन गेंदबाज को बहुत ही काम मदद मिलती है तेज गेंदबाजी फायदा ले पाते हैं और पिछले पांच मुकाबले में अब तक 40 विकेट लेकर दिए हैं।
PR VS SEC Head To Head Record t20 Domestic Last 5 Years
दोनों टीम का अगर आमने-सामने घरेलू मुकाबला का T20 रिकॉर्ड आप सभी को अगर जानकारी दिया जाए तो दोनों टीम चार मुकाबले आपस में खेले हैं जिसमें से एक मुकाबला Paarl Royals की टीम जीत हासिल किए हैं और वहीं पर तीन मुकाबले Sunrisers Eastern Cape की टीम अकर्मक एवं रंगदारी करके जीत हासिल किए हैं।
टोटल मुकाबला खेली गई है। | 4 |
Paarl Royals की टीम जीत हासिल किए हैं। | 1 |
Sunrisers Eastern Cape की टीम जीती हैं। | 3 |
रद्द हुई है । | 0 |