PR VS JSK Dream11 Prediction Hindi – पार्ल रॉयल्स वर्सेस जॉबबर्ग सुपर किंग्स के बीच दिनांक 20 जनवरी 2025 को समय 9:00 रात्रि के समय से एक जबरदस्त मुकाबला बोलैंड क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम पर आयोजित होने वाली है दोनों ही टीम बहुत ही जबरदस्त सीजन 3 में अपना शुरुआत किए हैं जो कि आप लोग को हम आज दोनों टीमों के पूरी रिपोर्ट बताने वाला हूं।
पार्ल रॉयल्स चार मुकाबले में तीन मुकाबले जीत हासिल किए हैं और प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर स्थित है इस सीजन में कमाल कर चुकी है यह टीम वहीं पर बात किया जाए जॉबबर्ग सुपर किंग्स चार मुकाबले में दो मुकाबले की हासिल किए हैं प्वाइंट्स टेबल पर तीसरी स्थान पर स्थित है दोनों की टीम के बीच आज बहुत ही महा मुकाबला हम सभी को देखने को मिलेंगे।
PR VS JSK Pitch Report Hindi
बोलैंड की मैदान में अमूमन के गेंदबाज और स्पिन गेंदबाज इसके अलावा बल्लेबाज सभी को यहां पर मदद मिलती है हालांकि यहां की मैदान में शुरू-शुरू में स्पिन गेंदबाज का दबदबा बनाए रहता है फिर तेज गेंदबाज अपनी युवक अपने तेज गति की गेंद से बल्लेबाज को परेशान करते हैं फिर बल्लेबाज धीरे-धीरे अपने लाइन हो लेंथ पर आते हैं फिर चौके छक्के मारने में सफल हो पाते हैं क्योंकि उनके पास काफी अनुभव हो जाता है बीच पर डटे हुए खेलने के बाद।
यहां की मैदान पर अब तक 51 विकेट ली गई है 31 विकेट तेज गेंदबाजों ने आए हैं और 19 विकेट तीन गेंदबाज होने अपनी फिरकी की गेंदबाजी करके निकाल पाए हैं यहां की मैदान पर और यहां के मैदान पर जो भी टीम अर्जित कर गेम बाजी करते हैं उसकी जीत लगभग 99% हो जाता है।
PR VS JSK Head To Head t20 Domestic Record
पार्ल रॉयल्स वर्सेस जॉबबर्ग सुपर किंग्स के बीच पांच मुकाबले हुई है जिसमें से पार्ल रॉयल्स की टीम तीन मुकाबले की जीत हासिल किए हैं वहीं पर बात किया जाए जब बर्ग सुपर किंग्स टीम के बारे में तो यह टीम सिर्फ एक मुकाबला जीत हासिल कर पाए हैं और एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं आया था।
मुकाबला हुई है। | 5 |
पार्ल रॉयल्स की टीम । | 3 मुकाबले की जीत हासिल किए |
जॉबबर्ग सुपर किंग्स जीती हैं । | 1 |
रद्द हुई है । | 1 |
PR VS JSK Dream11 Prediction Team
- विकेटकीपर- दिनेश कार्तिक, जॉनी बेयरस्टो
- बल्लेबाज- फाफ डु प्लेसिस, डेवोन कॉनवे, डेविड मिलर
- ऑलराउंडर– जो रूट, डोनोवन फेरेइरा
- गेंदबाज– डेविड विसे, इमरान ताहिर, ईशान मलिंगा, मुजीब उर रहमान
- कप्तान – डेविड मिलर
- उप कप्तान – जो रूट
पार्ल रॉयल्स बनाम जोबर्ग सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग XI
पार्ल रॉयल्स संभावित प्लेइंग XI- लुहान-ड्री प्रिटोरियस, जो रूट, रुबिन हरमन, डेविड मिलर, मिचेल वेन बुरेन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दयायान गेलियम, मुजीब उर रहमान, ईशान मलिंगा, क्वेना मफाका, लुंगी एन्गिडी
जोबर्ग सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग XI- डेवोन कॉनवे, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ल्यूस डु प्लॉय, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), विहान लुब्बे, डोनोवन फेरेइरा, इवान जोन्स, डेविड विसे, इमरान ताहिर, तबरेज शम्सी, मथीशा पथिराना