Niranjan Shah Stadium Rajkot pitch report in Hindi – राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम बहुत ही पुराना स्टेडियम है यहां पर सबसे ज्यादा मुकाबला जो होती है घरेलू मुकाबला होती है हालांकि अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले भी अब काफी ज्यादा भारी तादाद पर होने लगी है यहां पर खिलाड़ी सबसे ज्यादा अभ्यास करने के लिए खेलते हैं और वहीं पर अब अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले भी काफी जबरदस्त तरीके से खेली जाती है।
राजकोट के मैदान पर नई गेंद से काफी ज्यादा गेंदबाजों का दबदबा बना रहता है फिर जैसे-जैसे मैदान धीमी होती है फिर बल्लेबाज अपना जलवा बिखेरेंगे यहां के मैदान पर करीबन 28000 से अधिक दर्शक मैच का फायदा ले पाएंगे क्योंकि यहां पर काफी जबरदस्त स्टेडियम तैनात एवं बनाई गई है।
Niranjan Shah Stadium Rajkot pitch report in Hindi
निरंजन शाह स्टेडियम राजकोट का मैदान में सबसे ज्यादा जो विकेट लेने में सफलता हासिल करते हैं वह तेज गेंदबाज जो कि शुरू-शुरू में सुबह के समय में तेज गेंदबाज को काफी ज्यादा स्विंग और कटर देखने को मिलते हैं और वहीं पर जैसे-जैसे समय व्यतीत होते जाता है फिर स्पिन गेंदबाजों को काफी ज्यादा घुमाओ मिलती है इसके अलावा बल्लेबाज डटकर अगर खेलते हैं तो काफी जबरदस्त रन बनाने में सफल हो पाते हैं।
दोस्तों जानकारी देना चाहूंगा यहां के मैदान पर सबसे जो की विशाल रन बनाई गई है वह 352 रन बनाई गई है 7 विकेट गंवाकर इस मैदान पर मूवी ऑस्ट्रेलिया और भारत के मुकाबले में बनाई गई थी जो कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 352 रन बनाए थे।
Niranjan Shah Stadium Rajkot ODI Stats – वनडे मुकाबले का आंकड़े!
राजकोट के मैदान निरंजन शाह स्टेडियम पर अगर अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबले के बारे में बात किया जाए रिकॉर्ड तो यहां पर अब तक चार मुकाबले हुई है जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम चारों मुकाबला जीत हासिल किए हैं और एक भी मुकाबला पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीत हासिल नहीं किए हैं मैदान का एवरेज स्कोर लगभग 190 रन का है।
वहीं पर राजकोट के मैदान पर सबसे जो विशाल रन बनाई गई है वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में वह 352 रन 7 विकेट गंवाकर बनाई गई है और वहीं पर सबसे कम रन के बारे में बात किया जाए तो वह सबसे कम रन 286 रन बनाई गई है इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में।
कुल मुकाबला हुई है । | 4 मुकाबला |
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत। | 4 मुकाबला |
पहले गेंदबाजी करते हुए जीत। | 0 मुकाबला |
सबसे बड़ा स्कोर बनी है। | 352/2 भरात – ऑस्ट्रेलिया मुकाबला में |
सबसे कम रन बनाई हैं। | 286/10 भरात – ऑस्ट्रेलिया मुकाबला में |