Narendra Modi Stadium Pitch Report In Hindi- अहमदाबाद कैसे, मैदान पर किसकी चलती है सबसे ज्यादा, राज

Narendra Modi Stadium Pitch Report In Hindi- नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद, यानी कि गुजरात पर स्थित है। इसका आविष्कार लगभग 1982 में किया गया था और यहां पर मैदान काफी जबरदस्त एवं खूबसूरती का निखार रहती है। बात किया जाए यहां पर ऑडियंस के बारे में तो यहां पर एक 132000 से अधिक ऑडियंस इस मैदान पर बैठकर मैच का लुत्फ ले सकेंगे आप सभी को पता ही होगा कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर भारत और इंग्लैंड का तीसरा वनडे मुकाबले आयोजित होने वाली है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो आप सभी खेल के चाहने वाले को आज हम नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद का जो मैदान है वनडे मुकाबले में किस प्रकार से खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा सहायता मिलती है इसी से संबंधित पूरी जानकारी आप लोग को विस्तृत रूप से बताने वाला हूं और यहां पर रिकॉर्ड क्या रहा है अहमदाबाद के इस मैदान पर सब कुछ के लिए आप लोग पोस्ट को पुरा तक पढ़ने का प्रयास कीजिए.

Read Also-

Narendra Modi Stadium Pitch Report In Hindi

अहमदाबाद के इस मैदान का. पिच से संबंधित बात किया जाए तो यहां की मैदान में बल्लेबाजी काफी जबरदस्त होती है हाल ही में यहां के मैदान पर सबसे बड़ा सर्वाधिक स्कोर वनडे मुकाबले में 365 रन 4 विकेट गंवाकर बनाई गई है और वहीं पर वनडे मुकाबले में औसत स्कोर यहां की मैदान का 295 रन का है और सबसे ज्यादा जो सफल हुई है यहां के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम हुई है.

और आप सभी को हम यह भी सूचना देना चाहूंगा यहां की मैदान पर टोटल 36 वनडे मुकाबला हुई है जिसमें से 19 मुकाबला पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और 17 मुकाबला पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीत हासिल किए हैं हालांकि यहां की मैदान पर टॉस का कोई प्रभाव नहीं रहेगा कोई भी टीम कभी भी जीत सकती है अगर अच्छा प्रदर्शन करेगी तो.

Narendra Modi Stadium STATS – ODI

टोटल रिकॉर्ड टेबल पर आप लोग को हम बता दिए हैं यह टेबल क्रिकबज से ली गई है आप लोग नीचे देख लीजिए सटीक इनफॉरमेशन के लिए आपको टेबल पर सभी जानकारी दर्शी गई है.

Total matches36
Matches won batting first19
Matches won bowling first17
Average 1st Inns scores237
Average 2nd Inns scores208
Highest total recorded365/2 (50 Ov) by RSA vs IND
Lowest total recorded85/10 (30.1 Ov) by ZIM vs WI

Leave a Comment