MIE VS DV Dream11 Prediction Hindi -एमिरेट्स (MIE) और डेजर्ट वाइपर्स (DV) के बीच ILT20 2025 का 22वां मैच 27 जनवरी 2025 को अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में शाम 8:00 बजे (IST) खेला जाएगा। MIE ने अब तक 7 मैचों में 3 जीत और 4 हार के साथ अंक तालिका में तीसरा स्थान प्राप्त किया है, जबकि DV 7 मैचों में 6 जीत के साथ शीर्ष स्थान पर है।
और आज जो 27 जनवरी को मुकाबला होने वाली है 8:00 बजे रात्रि के समय में दोनों टीम के पास मजबूत खिलाड़ी मौजूद है हालांकि मुकाबले बहुत ही कत्तरदार रोमांचक सभी खेल के चाहने वाले को देखने को मिलेंगे क्योंकि दोनों ही टीम के पास एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद है।
पिच रिपोर्ट:
शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल है। प्रारंभिक ओवरों में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है, जबकि स्पिनरों को मध्य ओवरों में मदद मिलने की संभावना है।
इसके अलावा शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम पर 50 विकेट तेज गेंदबाजों के द्वारा ली जा चुकी है और 9 विकेट स्पिन गेंदबाजों के द्वारा ली जा चुकी है तेज गेंदबाज को यहां पर काफी ज्यादा मदद मिलती है मैदान में टर्न और स्विंग काफी ज्यादा देखने को मिलेगी।
Dream11 फैंटेसी टीम सुझाव
MIE Playing 11: निकोलस पूरन (कप्तान), एडीएस फ्लेचर, कुशल परेरा, टॉम बैंटन, वसीम मुहम्मद, डैन मूसली, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, फजलहक फारूकी, मोहम्मद रोहिद खान, फरीद मलिक
DV Playing 11: एलेक्स हेल्स, तनिष सूरी (विकेटकीपर), एडम होज़, शेरफेन रदरफोर्ड, एफके ज़मान, डैन लॉरेंस, ध्रुव पराशर, सैम कुरेन (कप्तान), मोहम्मद आमिर, डेविड पायने, खुजैमा बिन तनवीर