Big Bash League 2024-25 का मैच नंबर जो 23 होने वाली है मेलबर्न रेनेगेड्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच तो आज कप्तान के रूप में आप सभी विल सदरलैंड को सिलेक्शन कर लेना और उप कप्तान के रूप में आप लोग मार्कस स्टोइनिस को सिलेक्शन कर सकते हैं।
और मुकाबला जो होगी मेलबर्न रेनिगेटेड और मेलबर्न स्टार्स के बीच यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम जिसे शॉर्ट भाषा में एमसीजी के नाम से जाना जाता है यही मैदान पर होने वाली है जहां पर रन कम गेंदबाजी ज्यादा देखने को मिलती है।
मेलबर्न रेनेगेड्स और मेलबर्न स्टार्स टीम का टॉप खिलाड़ियों का सिलेक्शन देखें।
मार्कस स्टोइनिस- दोस्तों यह खिलाड़ी अब तक छह मुकाबले में 194 रन बना चुके हैं बिग बैश लीग में अच्छा प्रदर्शन रहा है गेंदबाजी से भी काफी परेशान करते हैं बल्लेबाज को।
जोश ब्राउन- पांच मुकाबले में इन्होंने 135 रन बनाए हैं यह भी विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं यह बल्लेबाज हैं गेंदबाजी नहीं करते हैं।
बेन डकेट- यह खिलाड़ी चार मुकाबले में एंट्री 135 रन का किए हैं अच्छा प्रदर्शन रहा है इनका भी लाजवाब बल्लेबाजी करते हैं यह लड़का।
थॉमस स्टीवर्ट रोजर्स- यह उभरता हुआ सितारा गेंदबाजी करने के लिए बहुत ही गंभीरतापूर्वक विकेट लेते हैं पांच मुकाबले में 10 विकेट लिए हैं बहुत ही लाजवाब तरीके से।
विल सदरलैंड- इनके बारे में बात किया जाए तो 5 मैच में इन्होंने 7 विकेट चटकाए हैं आकर मत तरीके से लाजवाब प्रदर्शन रहा है इस लड़का का भी।
पीटर सिडल- यह खिलाड़ी पांच मुकाबले में छह विकेट लेने में सफलता हासिल किए हैं इनका भी प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है खिलाड़ियों को परेशान करके विकेट लेना इनकी आदत है।
मेलबर्न रेनिगेटेड और मेलबर्न स्टार्स मुकाबले का बेस्ट टीम प्रिडिक्शन
Melbourne Renegades Probable Playing XI: जोश ब्राउन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), जैकब बेथेल, लॉरी इवांस, मैकेंज़ी हार्वे, विल सदरलैंड (कप्तान), फर्गस ओ नील, थॉमस स्टीवर्ट रोजर्स, एडम ज़म्पा, केन रिचर्डसन।
Melbourne Stars Probable Playing XI : बेन डकेट, थॉमस फ्रेजर रोजर्स, डैनियल लॉरेंस, मार्कस स्टोइनिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, सैम हार्पर (विकेटकीपर), हिल्टन कार्टराईट, उसामा मीर, मार्क स्टेकेटी, जोएल पेरिस, पीटर सिडल।