Melbourne Cricket Ground Stadium Pitch Report in Hindi– आपको बता दूं मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़ा मैदान मानी जाती है और यहां पर कई बड़े-बड़े मुकाबला है जैसे की T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला है टेस्ट अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला है इसके अलावा घरेलू मुकाबला है हो चुकी है और यहां पर जब भी कोई मुकाबला होती है बहुत ही रोमांचक बहुत ही संघर्ष मुकाबला हम सभी क्रिकेट के शौकीन को देखने को मिलते हैं यहां की मैदान पर दूर-दराज से काफी ज्यादा दर्शक आते हैं मैच का आनंद लेने के लिए।
जानकारी देना चाहूंगा यहां की मैदान बिल्कुल गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है शुरू-शुरू में यहां पर तेज गेंदबाज काफी भरपूर मात्रा में फायदा उठा पाते हैं क्योंकि मैदान बिल्कुल समतल रहती है सपोर्ट रहती है तेज गेंदबाज को काफी ज्यादा उछल मिलती है जिसके चलते बल्लेबाज बहुत ही ज्यादा संघर्ष करते हैं और अपना विकेट कैच आउट के रूप में सबसे ज्यादा देते हैं जानकारी देना चाहूंगा यहां की मैदान का एवरेज स्कोर लगभग 145 रन का है।
Melbourne Cricket Ground Stadium Pitch Report in Hindi
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम पर पिछले पांच मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाजों ने चटकाय है यानी की 33 विकेट तेज गेंदबाजों के नाम रहा है और 17 विकेट स्पिन गेंदबाजों के नाम रहा है यहां की मैदान पर शुरू-शुरू में मध्य ओवरों पर स्पिन गेंदबाज को काफी ज्यादा टर्न और घुमाव देखने को मिलती है इससे काफी ज्यादा फायदा ले पाते हैं और अपना विकेट चटकाने में सफल हो पाते हैं।
इसके अलावा मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम पर बल्लेबाजों की परीक्षा ली जाती है क्योंकि तेज गेंदबाज को तो भरपूर मात्रा में फायदा मिलते हैं लेकिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम पर बल्लेबाज शुरू-शुरू में काफी संभल संभल कर खेलते हैं फिर जैसे-जैसे मैच बल्लेबाजों के पकड़ में आती है फिर बड़े-बड़े शॉट लगाने में सफल हो पाते हैं क्योंकि यहां पर जो भी खिलाड़ी सूझबूझ के साथ खेलेंगे वह अच्छा कमाल कर सकते हैं।
Melbourne Cricket Ground Stadium T20 Stats – क्या हैं इस मैदान की आंकड़े T20 में!
यहां के मैदान पर अमूमन 27 मुकाबला हुई है अब तक जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 11 मुकाबला जीत हासिल किए हैं और वहीं पर 15 मुकाबला पहले बोलिंग करने वाली टीम जीत हासिल किए हैं जो भी टीम यहां पर टॉस जीतने के बाद बोलिंग करते हैं उसकी जीत का अनुमान लगभग उन 70% हो जाता है।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले का जो की सबसे बड़ा रन बनाई गई है वह 186 रन 5 विकेट गंवाकर बनाई गई है यह मुकाबला इंडिया और जिंबॉब्वे के बीच हुई थी उसी में यह रिकॉर्ड बनी हुई है और बता दूं सबसे कम रन यहां की मैदान पर अब तक 74 रन बनाई गई है वह भी इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में बनाई गई थी।
मुकाबला हुई है अब तक। | 27 मुकाबला हुई है |
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम । | 11 मुकाबला जीत हासिल किए हैं। |
पहले बोलिंग करने वाली टीम जीत हासिल किए हैं। | 15 मुकाबला |
सबसे बड़ा रन बनाई गई है। | 186 रन 5 विकेट गंवाकर बनाई गई है । |
सबसे कम रन यहां की मैदान पर अब तक बनाई गई है। | 74 रन बनाई गई है। |