McLean Park Napier Pitch Report in Hindi– न्यूजीलैंड के में मैक्लीन पार्क स्टेडियम 1911 में आगाज किया गया था इस मैदान की और यहां पर लगभग 23000 तक दर्शन बैठकर आनंद ले पाएंगे हालांकि यहां की मैदान पर अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला है बहुत ही कम हुई है परंतु लीग मुकाबले सबसे ज्यादा खेली गई है यहां के मैदान अमूमन बल्लेबाजों के लिए हमेशा फायदेमंद रहती है।
इसके अलावा यहां पर बल्लेबाज बल्लेबाजी करना काफी ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि यहां पर सबसे ज्यादा रन बने को हम लोग देख पाएंगे मैदान की एवरेज स्कोर लगभग 180 रन का है यहां पर सबसे ज्यादा जो सफल हुए हैं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम हालांकि यहां पर टॉस से कोई मतलब नहीं रखता है यहां की मैदान बस बल्लेबाज को फायदा पहुंचा ती है।
McLean Park Napier Pitch Report in Hindi
जैसा कि हमने आप सभी को जानकारी दिए हैं कि यहां के मैदान बल्लेबाज के लिए अत्यधिक मददगार साबित होती है इसके अलावा यहां के मैदान पर पिछले पांच मुकाबले में 63 विकेट ली गई है और यहां पर अब तक 7 मुकाबला हुई है जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 3 मुकाबले और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम चार मुकाबले काफी जबरदस्त तरीके से जीत हासिल किए हैं।
यहां के मैदान का सबसे बड़ा जो स्कोर बनाई गई है 241 रन तीन विकेट गंवाकर बनाई गई है वह जो मुकाबला हुई थी इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हालांकि यहां पर बहुत ही काम अंतरराष्ट्रीय T20 मुकाबला हुई है पर जो भी मुकाबला हुई है काफी रोचक दार हुई है और सबसे कम रन जो बनाई गई है 160 रन बनाई गई है न्यूजीलैंड और इंडिया मुकाबले में।
मुकाबला हुई है। | 7 |
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती हैं। | 3 |
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती हैं। | 4 |
सबसे बड़ा स्कोर। | 241/3 – तीन विकेट गंवाकर बनाई गई है |
सबसे कम स्कोर। | 160 रन बनाई गई है |