Manuka Oval Canberra Pitch Report in Hindi– यहां के मैदान ऑस्ट्रेलिया के एक छोटे से शहर पर स्थित है। जानकारी देना चाहूंगा। यहां के मैदान का आविष्कार लगभग 1929 में किया गया था जिसमें यहां पर 15000 से अधिक ऑडियंस मैच का मजा ले पाएंगे एक साथ बैठकर और यहां के मैदान पर उतना ज्यादा मुकाबला नहीं हुई है जितना औरों स्टेडियम पर हुई है वैसे यहां पर जो भी मुकाबला हुई है काफी जबरदस्त क्योंकि यहां के मैदान बल्लेबाजी के लिए काफी मशहूर है.
इसके अलावा दोस्तों यहां के मैदान पर अंतरराष्ट्रीय मुकाबले बहुत कम हुई है परंतु जो भी मुकाबला हुई है उसका रिकॉर्ड T20. में अब तक क्या दबदबा बनाए हुए रखे हैं, खिलाड़ियों का सभी से संबंधित, आप लोगों को विस्तार से जानकारी बताने वाला हूं, तो चलिए आप लोग देख लीजिए पोस्ट को पूरा अंत तक।
Manuka Oval Canberra Pitch Report in Hindi
मनुका की मैदान गेंदबाजों के लिए उतना ज्यादा फायदेमंद नहीं है, जितना यहां पर बल्लेबाजों को मिलती है। हालांकि तेज गेंदबाज सही लाइन दिशा के साथ अगर बॉलिंग करेंगे तो वह विकेट ले सकेंगे। हालांकि यहां पर तेज रफ्तार वाली जो भी गेंद से गेंदबाजी करते हैं, उसकी मदद कुछ हद तक मिल सकती है। हालांकि यहां की मैदान का एवरेज स्कोर 180 रन का है और यहां पर सबसे ज्यादा जो सफल हुई है, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम टॉस जीत करके हुई है।
उसके अलावा यहां की बाउंड्रीज काफी छोटी है जिसकी चलते बड़े-बड़े शॉर्ट आसानी के साथ लगाया जा सकते हैं वैसे यहां पर पुरुषों का. मुकाबला बहुत ही काम और लड़कियों का मुकाबला सबसे अधिक होती है क्योंकि यहां की बाउंड्रीज छोटी है और भरपूर फायदा ले पाते हैं महिलाओं का जब मुकाबला होती है और यहां पर आज सर्वाधिक स्कोर बढ़ाने का उम्मीद जताई गई है.
Manuka Oval, Canberra t20 stats
तो भाई मेरे यहां की मैदान पर अब तक होना इस मुकाबले हुई है जिसमें से 9 मुकाबला पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और साथ मुकाबला पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीत हासिल किए हैं इसके अलावा सबसे अधिक रन यहां के मैदान पर 1995 रन 3 विकेट गंवाकर बनाई गई है तो बाकी जानकारी आप लोग टेबल पर देख लीजिए.
कुल मैच | 19 |
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए | 9 |
पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए | 7 |
पहली पारी का औसत स्कोर | 170 |
दूसरी पारी का औसत स्कोर | 121 |
सर्वोच्च टीम स्कोर | 195/3 (20 Ov) by RSAW vs THAIW |
न्यूनतम टीम स्कोर | 82/10 (19.1 Ov) by THAIW vs RSAW |
सबसे सफल चेज | 181/6 (19 Ov) by ENGW vs AUSW |
सबसे कम स्कोर जो डिफेंड किया गया | 144/10 (19.5 Ov) by ENGW vs AUSW |
Manuka Oval, Canberra T20। मुकाबला का सर्वाधिक स्कोर क्या है.
मनुका ऑल स्टेडियम में सर्वाधिक स्कोर लगभग 195 रन 3 विकेट गंवाकर बनाई गई है.
Manuka Oval Canberra स्टेडियम कब बनाई गई थी?
यह स्टेडियम 1929 में बनाई गई थी जो कि ऑस्ट्रेलिया पर स्थित है महिलाओं का मुकाबला खेलने के लिए काफी मशहूर है.