Kotambi Stadium Pitch Report Hindi,GJ-W Vs BLR-W WPL 2025 (गुजरात जायंट्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

Kotambi Stadium Pitch Report Hindi, WPL 2025 – महिला प्रीमियर लीग भारत में काफी जबरदस्त मुकाबला बेंगलुरु महिला बनाम गुजरात महिला के बीच लीग का पहला मुकाबला शुरू होगी कोटांबी स्टेडियम
वड़ोदरा में स्टेडियम पर जहां पहली बार वूमेंस प्रीमियर लीग का मुकाबला खेली जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वैसे कुछ दिन पहले यहां की मैदान पर वनडे मुकाबले भारतीय महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच हुई थी जिसमें से भारतीय महिला ने अपना काफी जबरदस्त प्रदर्शन दिखाई थी तो क्या रहेगी बड़ौदा मैदान सी पूरी रिपोर्ट आप लोग को हम बताने वाला हूं।

Read Also –

कोटांबी स्टेडियम वड़ोदरा स्टेडियम पिच रिपोर्ट हिंदी

बड़ौदा की मैदान में बल्लेबाजों के लिए हमेशा से परीक्षा रहा है क्योंकि यहां की मैदान में बल्लेबाज को काफी ज्यादा कठिनाइयां पावर प्ले के समय में देखने को मिलेगी और वे लोग एक-एक रन बटोरने में काफी संघर्ष कर सकते हैं हालांकि मैदान का औसत स्कोर 120 रन का है परंतु कोई भी टीम 100 से ज्यादा रन बना लेती है इस मैदान पर तो वह अपने आप को सुरक्षित समझ सकती है।

यहां की मैदान पर पांच मुकाबला काग जे एनालिसिस किया जाए तो भाई मेरे पहली इनिंग में पावर प्ले के समय सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं और वहीं पर अभी ओस प्रभाव काफी ज्यादा पड़ेगी इसलिए टीम के कप्तान पहले टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है और भरपूर मात्रा में ओस फायदा ले सकेगी।

कोटांबी स्टेडियम वड़ोदरा स्टेडियम की आंकड़े!

वैसे तो T20 मुकाबले यहां के मैदान पर नहीं हुई है फिर भी वनडे मुकाबले अब तक तीन हुई है जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम दो मुकाबला जीत हासिल किए हैं और एक मुकाबला पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीत हासिल किए हैं।

यहां के मैदान पर नहीं बोल से बॉलिंग करने वाली खिलाड़ियों को काफी ज्यादा मदद मिल सकती है इसके अलावा स्पिन गेंदबाज सही लाइन वह लेंथ के साथ बोलिंग करेगी तो उनको भी विकेट सबसे ज्यादा मिलने की चांस है।

WhatsApp ChannelJoin Now

Leave a Comment