Kingsmead Durban Stadium Pitch Report in Hindi – किंगमेड डरबन स्टेडियम दक्षिण अफ्रीका के सबसे प्रख्यात और सबसे प्रसिद्ध स्टेडियम में से एक है यहां पर आधुनिक युग से मैच होते हुए आ रही है और यहां पर कई बड़े-बड़े अंतरराष्ट्रीय घरेलू और इसके साथ-साथ लीग मुकाबले है हो चुकी है। दोस्तों की आप जानते हैं जो कि यहां की मैदान पर सबसे पहला जो टेस्ट मुकाबला हुई थी 18 जनवरी 1923 को दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला गया था जो की ड्रा रहा था।
और वहीं पर यहां के मैदान पर पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबला जो हुई थी वह मुकाबला 17 दिसंबर 1993 को हुई थी इसके अलावा अगर यहां पर बात किया जाए T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले के बारे में तो यह मुकाबला 12 सितंबर 2007 को हुई थी तो चलिए अब आप लोग को हम पूरी रिपोर्ट बता दे रहे हैं कि मैदान का किस प्रकार से यहां पर खिलाड़ियों को मदद मिलती है।
Kingsmead Durban Stadium Pitch Report in Hindi
डरबन की मैदान गेंदबाजों के लिए जन्नत मानी जाती है स्वर्ग मानी जाती है इसलिए क्योंकि यहां पर तेज गेंदबाज को सबसे अधिक मदद मिलती है और वहीं पर बल्लेबाज शुरू-शुरू में बहुत ही ज्यादा कठिनाई का सामना करते हैं फिर जैसे-जैसे वह डटकर खेलते हैं फिर उनके लिए रन बनाने आसान हो जाती है यहां की मैदान की खास बात यह है कि यहां पर मध्य ओवरों पर स्पिन गेंदबाज भी अपना रोल काफी अहम भूमिका निभाते हैं विकेट लेने के लिए।
- DSG VS PC Dream11 Prediction Hindi – दक्षिण अफ्रीका T20 लीग का दूसरे मुकाबला का सबसे बेस्ट टीम मैदान से संबंधित खिलाड़ियों के बारे में संपूर्ण जानकारी देखें !
- HUR VS THU Dream11 Prediction Hindi – BBL Match No 29 Pitch Report, Playing XI,Top Key Player संपूर्ण जानकारी!
- IN-W VS IR-W Dream11 Prediction Hindi-सीरीज का पहला वनडे मुकाबला में ऐसे बनाए बेस्ट टीम!
दोस्तों इसके अलावा बताना चाहूंगा डरबन के मैदान पर पिछले पांच मुकाबले में जो की तेज गेंदबाज के द्वारा 44 विकेट ली जा चुकी है वहीं पर बात करूं स्पिन गेंदबाज के बारे में जो की फिरकी जैसा जो गेंदबाजी करते हैं वह लोग अब तक 16 विकेट लेने में सफलता हासिल किए हैं पिछले पांच मुकाबले में तो चलिए अब आप लोग को पूरे साल का रिकॉर्ड बता दे रहा हूं नीचे।
Kingsmead Durban Stadium t20 Stats :- इस मैदान की आंकड़े!
T20 मुकाबला है जो की धर्मेंद्र के मैदान पर 24 मुकाबला हुई है जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 13 मुकाबला जीत हासिल किए हैं अगर बात करूं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की तो वह 9 मुकाबला जीत हासिल किए हैं।
इसके अलावा यहां का एवरेज स्कोर लगभग 135 रन का है और यहां की मैदान का सबसे बड़ा जो रन बनाई गई है जिसे सर्वाधिक स्कोर कहा जाता है वह 226 रन 6 विकेट गाकर ऑस्ट्रेलिया और रूस के बीच जो मैच हुई थी उसमें बनाई गई थी वहीं पर सबसे जो छोटा स्कोर बनाई गई है वह 73 रन बनाई गई है यही यानी कि डरबन स्टेडियम पर।
कुल मुकाबला हुई है। | 24 |
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत। | 13 |
पहले गेंदबाजी करते हुए जीत। | 9 |
सबसे बड़ा स्कोर। | 226/6 |
सबसे छोटा स्कोर। | 73/10 |
Kingsmead Durban Stadium Weather Report in Hindi
किंग्स में डरबन स्टेडियम का अगर मौसम से संबंधित बात किया जाए तो मौसम बिल्कुल साफ रहने वाली है वहीं पर मीडिया सूत्रों का कहना मानो तो यहां पर आज हल्की-फुल्की बूंदाबांदी हो सकती है जिसके चलते और भी ज्यादा गेंदबाज को मदद मिल सकती है बोल काफी ज्यादा स्विंग देखने को मिल सकते हैं यहां का तापमान लगभग आज 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाली है परंतु जब मैं शुरू होगी उसमें तापमान में गिरावट हो सकती है।
Kingsmead Durban Stadium Toss Factor :- टॉस का अहम रोल!
यहां पर टॉस का बहुत बड़ा रोल रहता है जो भी टीम के कप्तान टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करते हैं उसकी जीत लगभग 78% हो जाता है।
इसलिए टीम के कप्तान यहां पर टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकते हैं क्योंकि यहां पर एक ही नारा है टॉस जीतो मैच जीतो।