Kingsmead Durban Pitch Report Hindi-जी हां आप सभी को सूचना देना चाहूंगा डरबन स्टेडियम जो के दक्षिण अफ्रीका में स्थित है यहां की सबसे खास बात यह है इस मैदान में की सबसे ज्यादा प्रसिद्ध होने के कारण यहां इस मैदान में जो भी मुकाबला होती है इंटरनेशनल मुकाबला डोमेस्टिक T20 मुकाबला वनडे या फिर टेस्ट मुकाबला या फिर कोई लीग का मुकाबला तो बहुत ही जबरदस्त भारी तादाद में दर्शक आते हैं और अपने टीम को समर्थन करते हैं अपने खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखकर हर्ष व उल्लास मनाते हैं.
जी हां आज सभी आप सभी खेल प्रेमियों को जो कि हम. स्टेडियम जो के दक्षिण अफ्रीका में स्थित है इसका पूरी रिपोर्ट सरल तरीके से बताने वाला हूं इस मैदान पर कौन खिलाड़ी क्या प्रदर्शन कर रहे हैं T20 का रिकॉर्ड क्या रहा है वनडे मुकाबले का रिकॉर्ड क्या रहा है वहीं पर टेस्ट मुकाबले का रिकॉर्ड क्या है इसके अलावा जो लीग मुकाबले खेली जाती है या फिर T20 डोमेस्टिक मुकाबला इन सभी से संबंधित आप लोग को विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए पोस्ट को पूरा. अंत तक खेल प्रेमी प्रयास करेंगे।
Kingsmead Durban Test Stats-टेस्ट मुकाबला का सभी जानकारी देखें.
अगर मैं सभी व्यक्तियों को जो भी क्रिकेट के शौकीन है आप सभी को जानकारी दूं कि टेस्ट मुकाबले में अब तक इस मैदान पर कितना मुकाबला खेली गई है तो देखिए इस मैदान पर अब तक 47 मुकाबला खेली गई है जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 20 मुकाबला जीत हासिल किए हैं क्योंकि इस मैदान पर जो भी टीम टॉस जीते हैं उसकी जीत का अनुमान लगभग 70% हो जाता है वहीं पर जो पहले गेंदबाजी किए हैं वह 13 मुकाबला जीत हासिल किए हैं टेस्ट मुकाबले में पहली इनिंग का औसत स्कोर इस मैदान पर 300 रन का रखा गया है.
वहीं पर दोस्तों बात किया जाए दूसरी इनिंग का औसत स्कोर के बारे में तो देखिए दूसरा इनिंग का औसत स्कोर लगभग 250 रन का है यानी कि जो भी टीम पहले टॉस जीतकर बैटिंग करते हैं उनका जीत काफी ज्यादा होती है और यही कंडीशन को देखकर टीम के कप्तान पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं और बात किया जाए सबसे बड़ा रन जो बनाई गई है इस मैदान पर वह है 658 रन 9 विकेट गंवाकर यानी कि दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज का जब मुकाबला हुई थी इसमें सबसे बड़ा रन बनाई गई थी वहीं पर सबसे कम रन के बारे में बात किया जाए तो इस मैदान पर सिर्फ 42 रन बनाई गई है और ऑल आउट हो गई थी 13.5 बॉल में ही. यह मुकाबला श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई थी.
Kingsmead Durban ODI Stats : 50 -50 ओवर के मुकाबले का सभी जानकारी देखें और रिकॉर्ड.
अगर बात किया जाए डरबन के मैदान पर 50-50 ओवर का रिकॉर्ड किया है तो देखिए अब तक इस मैदान पर 52 मुकाबला खेली गई है, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम वनडे मुकाबले में भी ज्यादातर जीते हैं, यानी की 25 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीत हासिल किए हैं, वहीं पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 20 मुकाबला जीत हासिल की है, अगर प्रतिशत में तुलना किया जाए, तो यहां पर 65% लोग पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का देख पाएंगे।
वहीं पर दोस्तों पहली इनिंग का एवरेज स्कोर इस मैदान पर 230 रन का है वहीं पर अगर बात किया जाए दूसरा इनिंग का औसत स्कोर तो लगभग 170 रन का है यानी कि यहां पर जो भी टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हैं उनका जीत सबसे ज्यादा होती है सबसे बड़ा 50-50 ओवर का मुकाबले में रंजो बनी है वह 372 रन बनी है वह भी दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जो खेली गई थी उसी में बनी गई है और बात करें सबसे कम रन के बारे में तो 91 रन सिर्फ बना है वह भी अलॉट होकर 29 पॉइंट एक बॉल में ही.
Kingsmead Durban t20I Stats : 20 -20 ओवर के मुकाबले का सभी जानकारी देखें और रिकॉर्ड.
ऊपर मैंने आप सभी को 50 ओवर का मुकाबला का रिकॉर्ड और टेस्ट मुकाबले का रिकॉर्ड बता दिए अब बता रहे हैं T20 इंटरनेशनल मुकाबला का रिकॉर्ड तो देखिए अब तक T20 इंटरनेशनल मुकाबले इस मैदान पर 23 मैच सिर्फ खेली गई है जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 12 मुकाबला और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जो मुकाबला जीत हासिल किए हैं यानी कि कोई भी. सीरीज में यहां पर जो भी टीम पहले टॉस जीतकर. बल्लेबाजी करते हैं उनका जीत सबसे ज्यादा होती है.
और इस मैदान का औसत स्कोर लगभग 155 रन का है वहीं पर दूसरा इनिंग का औसत स्कोर 130 रन का है सबसे बड़ा रन 20 ओवर का मुकाबले में 226 रन 6 विकेट गंवाकर बनाई गई है और यह जो मुकाबला सबसे बड़ा रन बनाई गई थी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच जब खेली गई थी तब और सबसे कम रन 73 रन जो की 10 विकेट गंवाकर बनी है कर्नाटक और न्यूजीलैंड के बीच जो मुकाबला हुई थी उसमें.
निष्कर्ष – हमने इस पोस्ट के माध्यम से जो की टर्बन स्टेडियम का पूरी रिपोर्ट बता दिए हैं T20 मुकाबला का रिकॉर्ड वनडे मुकाबले का रिकॉर्ड 50-50 ओवर का मुकाबला का रिकॉर्ड. उम्मीद कदन से संबंधित। सब प्राप्त कर लिए होंगे और सटीक जानकारी भी प्राप्त कर लिया होंगे।
1 thought on “Kingsmead Durban Pitch Report Hindi-मैदान से संबंधित पूरी जानकारी टेस्ट ,वनडे, T20 डोमेस्टिक,T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला से जुड़ी सभी जानकारी.”