JSK VS PC Dream11 Prediction Hindi – जॉबर्ग सुपर किंग्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में सबसे सुपरस्टार मुकाबला दक्षिण अफ्रीका T20 लीग मैच नंबर 10 का मुकाबला हम सभी को देखने को मिलेंगे आज 16 जनवरी 2025 समय 9:00 बजे रात्रि के समय से।
अगर प्वाइंट्स टेबल के बारे में जिक्र किया जाए तो जॉबर्ग सुपर किंग्स की टीम दो मैच में दो मुकाबले हार जीत हासिल कर चुके हैं काफी शानदार तरीके से और प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर स्थित है वहीं पर बात किया जाए प्रिटोरिया कैपिटल्स टीम के बारे में तो यह टीम तीन मुकाबले में दो मुकाबला जीत हासिल किए हैं प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर स्थित है आज दूसरे स्थान और तीसरे स्थान की काफी भयंकर प्रदर्शन और मुकाबला देखने को मिलेंगे।
JSK VS PC Pitch Report Hindi-वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग
जोहानिसबर्ग स्टेडियम पर सबसे ज्यादा जो फायदा मिलते हैं वह बल्लेबाज को मिलते हैं हालांकि यहां पर गेंदबाज सही लाइन सही लेंथ के साथ बॉलिंग करेंगे तो विकेट लेने में काफी ज्यादा सफल हो सकते हैं क्योंकि यहां की मैदान का एवरेज स्कोर लगभग 155 रन का है और यहां पर सबसे ज्यादा जो प्रदर्शन दिखाया है पहले गेंदबाजी करने वाली टीम तो यहां पर कोई भी टीम के कप्तान टॉस जीतेगी पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।
और यहां की मैदान पर सबसे बड़ा यानी की सर्वाधिक स्कोर रन बनाई गई है 283 रन इंडिया और रूस के बीच तो यहां पर काफी भयंकर रन बनाई जाती है बल्लेबाजी करने वाली टीम पहले अगर बल्लेबाजी करते हैं तो वह भी काफी अच्छी खासी रन बोर्ड पर अर्जित कर सकते हैं हालांकि यहां पर 27 मुकाबले में से ज्यादा मुकाबला पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ही जीत हासिल किए हैं।
जॉबर्ग सुपर किंग्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स T20 घरेलू मुकाबला का रिकॉर्ड देखें
जॉबर्ग सुपर किंग्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स T20 घरेलू मुकाबला दोनों टीम चार मुकाबले खेले हैं जिसमें से जॉबर्ग सुपर किंग्स की टीम दो मुकाबला जीत हासिल किए हैं और एक मुकाबला प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम ने जीत हासिल किए हैं और एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं आया था और आज सबसे ज्यादा जीत का अनुमान सुपर किंग टीम का बताई गई है।
कुल मुकाबला हुई है। | 4 |
जॉबर्ग सुपर किंग्स टीम जीती हैं। | 2 |
प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम ने जीत हासिल किए हैं। | 1 |
रद्द हुई है । | 1 |
JSK VS PC Dream11 Prediction Team
- विकेटकीपर – जॉनी बेयरस्टोबल्लेबाज – फाफ डु प्लेसिस , ल्यूस डु प्लॉय, विल जैक्स,ऑलराउंडर – डेविड वीजे, जेम्स नीशम, लियाम लिविंगस्टोन, सेनुरान मुथुसामी, डोनोवन फरेरागेंदबाज – डेरिन डुपाविलॉन, गेराल्ड कोएत्जी।
- कप्तान -लियाम लिविंगस्टोन
- उपकप्तान-सेनुरान मुथुसामी