INW VS WIW 2nd ODI Pitch Report Hindi-जी हां भारतीय महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला का दूसरा वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबला सीरीज का आज खेली जाएगी 1:30 पर Kotambi Stadium, Vadodara स्टेडियम पर यहां की मैदान के बारे में बात किया जाए तो यहां पर बल्लेबाजों को काफी अच्छी खासी मदद मिलती है और टीम के कप्तान टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करना पसंद करेंगे क्योंकि बाद में डीयू फैक्टर काफी ज्यादा प्रभाव रहेगा भारतीय स्टेडियम पर.
Kotambi Stadium, Vadodara स्टेडियम पर पहले वनडे में 314/9 का विशाल स्कोर बनाया था और बहुत ही शानदार तरीके से जीत हासिल किया यही मैदान पर तो आप लोग को हम यहां की मैदान के बारे में बता दिए हैं की टीम के कप्तान पहले बल्लेबाजी तो नहीं गेंदबाजी करना पसंद करेगी एवरेज स्कोर यहां की मैदान का लगभग 280 रन का है और जानकारी देना चाहूंगा पिछले पांच मुकाबले में यहां पर सबसे ज्यादा विकेट स्पिन गेंदबाज द्वारा ली गई है.
Read Also –
- RD Vs DM Dream11 Final Match Prediction Hindi :- फाइनल मुकाबले में किसकी होगी दावेदारी देखें संपूर्ण जानकारी
- India Women’s Vs Westindies women’s ODI Head To Head Record:- वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में कौन किस पर है भारी देख संपूर्ण जानकारी
Kotambi Stadium, Vadodara ODI Stats
देखिए यहां पर पहली बार अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला हुई वनडे मुकाबला जिसमें से एक ही मुकाबला खेली गई है और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इस मुकाबले को जीत हासिल किए हैं जानकारी देना चाहूंगा एवरेज स्कोर यहां की मैदान का 314 का है और यहां पर दूसरा इनिंग का औसत स्कोर 103 रन का है सबसे बड़ा रन, 314 ज्यादा रन बनाई गई है। वह भी 9 विकेट गंवाकर।
Total ODI Match Played | 1 |
Batting fIRST Won | 1 |
Bowling First Won | 0 |
Highest Score | 314 |
भारतीय महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला का संभावित प्लेइंग इलेवन दूसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले का.
India Women-हरमनप्रीत कौर (कप्तान), प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, तितास साधू, प्रिया मिश्रा, साइमा ठाकोर, रेणुका सिंह
West Indies Women-हेली मैथ्यूज (कप्तान), शेमैन कैम्पबेल, रशादा विलियम्स, कियाना जोसेफ, डियांड्रा डॉटिन, शबिका गजनबी, एफी फ्लेचर, जैडा जेम्स, आलियाह एलेन, करिश्मा रामहैरक, शमिलिया कोनेल
रैंक वाला टीम टीम भेज दीजिए सर