DC VS DB Dream11 Prediction Hindi – Match No 13 संपूर्ण जानकारी देखें।
दुबई कैपिटल्स वर्सेस डेजर्ट वाइपर्स के बीच इंटरनेशनल T20 लीग 2025 का मैच नंबर 13 आज सोमवार के दिन समय 8:00 रात्रि से खेलने प्रारंभ होगी।दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर दोनों ही टीम बहुत ही मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।
डेजर्ट वाइपर्स केटीएम तहलका मचा रखी है मतलब 4 मुकाबला में सबसे जबरदस्त प्रदर्शन करते नंबर 1 स्नान पर हैं। और वहीं पर दुबई कैपिटल्स 4 मुकाबला में 1 मुकाबला जीत हासिल किए हैं प्वाइंट्स टेबल पर 6th नंबर पर हैं।
DC VS DB Pitch Report Hindi-दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए बहुत अच्छी स्टेडियम हैं क्योंकि यहां की मैदान बिल्कुल सटीक मैदान मानी जाती हैं बल्लेबाजी करने के लिए जानी जाती हैं। क्योंकि यहां की मैदान पर 160 रन का एवरेज स्कोर है।
इसके अलावा यहां की मैदान पर 64 विकेट ली गई है तेज गेंदबाजों ने 43 विकेट निकाल पाए हैं। और स्पिन गेंदबाजों ने 21 विकेट निकाल पाए हैं।
DC VS DB Head To Head T20 Domestic Record
दुबई कैपिटल्स वर्सेस डेजर्ट वाइपर्स के बीच आमने सामने रिकॉर्ड के बारे में बात किया जाए तो 2 मुकाबला खेले हैं जिसमें से 2 मुकाबला दुबई कैपिटल्स की टीम जीत हासिल कर पाए हैं।
और डेजर्ट वाइपर्स की टीम अभी तक एक भी मुकाबला जीत नहीं पाई है। दोनों टीमों के बीच आज जो मुकाबला होगी इसमें जीत का सबसे ज्यादा चांस दुबई कैपिटल्स की टीम जीत हासिल किए हैं।
DC VS DB Dream11 Prediction Hindi
- विकेटकीपर: शाई होप
- बल्लेबाज: एलेक्स हेल्स, फखर ज़मान, ब्रैंडन मैक्मुलन
- ऑलराउंडर: सैम करन, गुलबदिन नैब, सिकंदर रज़ा
- गेंदबाज: वानिंदु हसरंगा, नाथन साउटर, मोहम्मद आमिर, स्कॉट कुग्लेजिन
- कप्तान: सैम करन
- उपकप्तान: शाई होप
दुबई कैपिटल्स वर्सेस डेजर्ट वाइपर्स संभावित प्लेइंग 11
दुबई कैपिटल्स: बेन डंक, शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन मैक्मुलन, सिकंदर रज़ा (कप्तान), रवमैन पॉवेल, दासुन शनाका, गुलबदिन नैब, स्कॉट कुग्लेजिन, ओली स्टोन, हैदर अली, फरहान खान
डेजर्ट वाइपर्स: फखर ज़मान, एलेक्स हेल्स, डैन लॉरेंस, तनिष सूरी (विकेटकीपर), सैम करन (कप्तान), अज़म खान, शेर्फेन रदरफोर्ड, ध्रुव पराशर, वानिंदु हसरंगा, नाथन साउटर, मोहम्मद आमिर