HEA VS STA Match Details– बिग बैश लीग साल का पहला तारीख और दिन का दूसरा मुकाबला जो होने वाली है मैच नंबर 19 यह मुकाबला ब्रेसबेन हिट बनाम मेलबॉर्न स्टार के बीच होने वाली है जानकारी देना चाहूंगा समय के बारे में बात किया जाए तो यह मुकाबला 1:45 पूर्वाह्न पर खेला जाएगी और गाबा स्टेडियम पर होगी यह मुकाबला।
वहीं पर प्वाइंट्स टेबल के बारे में बात किया जाए तो ब्रेसबेन हिट की टीम चार मुकाबले खेल कर दो मुकाबले लगातार जीत हासिल किए हैं और दो मुकाबले हार चुके हैं वहीं पर बात करो मेल बंद स्तर की टीम तो यह टीम पांच मुकाबले में लगातार पांच मुकाबले हार चुके हैं बहुत ही बुरी तरह से गंभीर स्थिति पर नजर आ रहे हैं।
- HUR VS SIX Dream11 Prediction Hindi-नए साल का पहली तारीख में कौन से खिलाड़ी मचाएंगे धमाल?
- Shere Bangla National Stadium Pitch Report Hindi-पिच और मौसम रिपोर्ट, आँकड़े, टीमों के प्रदर्शन – पिच रिपोर्ट
HEA VS STA Pitch Report Hindi-The Gabba
दोस्तों अगर मैदान के बारे में बात किया जाए तो यहां की मैदान बिल्कुल बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है क्योंकि यहां पर रन अत्यधिक बनते हुए हम लोग देख पाए हैं वहीं पर बात करूं जो भी टीम टॉस जीतेगी पहले बल्लेबाजी करने का यहां की मैदान का एवरेज स्कोर लगभग घरेलू मुकाबले में यहां पर T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में सबसे बड़ा रन 209 रन बनाई गई है तीन विकेट गंवाकर।
दोस्तों यहां की मैदान में अब तक जो भी टीम पहले बल्लेबाजी किए हैं वह सबसे ज्यादा जीत हासिल किए हैं जानकारी देना चाहूंगा 11 मुकाबले में आठ मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीत हासिल किए हैं और तीन मुकाबले सिर्फ पहले गेंदबाजी किए हैं वो टीम 3 मुकाबले जीत हासिल किए हैं।
HEA VS STA T20 Domestic Head To Head Records Last 5 Years
अगर बात किया जाए दोनों टीम का आमने-सामने रिकॉर्ड के बारे में घरेलू मुकाबला का पिछले 5 साल का तो दोनों टीम 12 मुकाबले खेले हैं जिसमें से ब्रेसबेन हिट की टीम 7 मुकाबला जीत हासिल किए हैं और वहीं पर मेलबर्न स्टार की टीम 5 मुकाबले अकर्मक तरीके से जीत हासिल किए हैं।
दोनों टीम मुकाबले खेले हैं । | 12 |
ब्रेसबेन हिट की टीम। | 7 मुकाबला जीत हासिल किए हैं। |
मेलबर्न स्टार की टीम। | 5 मुकाबले अकर्मक तरीके से जीत हासिल किए हैं। |
HEA VS STA Dream11 Prediction Hindi & Final Team
मैच नंबर 19 दोनों टीम का संभावित प्लेइंग इलेवन देखें.
ब्रिस्बेन हीट: टॉम बैंटन, जिमी पीरसन (विकेट कीपर), कोलिन मुनरो (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, मैट रेनशॉ, मैक्स ब्रायंट, पॉल वाल्टर, जेवियर बार्टलेट, मिशेल स्वेपसन, स्पेन्सर जॉनसन, मैथ्यू कुहनेमैन
मेलबर्न स्टार्स: बेन डकेट, सैम हार्पर (विकेट कीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस (कप्तान), हिल्टन कार्टराइट, ब्यू वेबस्टर, जोनाथन मेरलो, उसामा मीर, जोएल पेरिस, ब्रॉडी काउच, पीटर सिडल