FUJ VS EMB Match Details- फूजेरा बनाम अमीरात बुल्स के बीच आज मैच नंबर 40 का जो मुकाबला होने वाली है यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार 6:45 पूर्वाह्न पर शारजाह क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम पर होने वाली है।
प्वाइंट्स टेबल का जिक्र किया जाए अगर तो देखिए फुजैरह की टीम 11 मुकाबला खेली है जिसमें से 6 मुकाबला जीत हासिल किए हैं और पांच मुकाबले हार चुके हैं प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर बरकरार है वहीं पर बात किया जाए अमीरात बुलश टीम का तो यह टीम अब तक 10 मुकाबला खेल कर सिर्फ चार मुकाबले जीत हासिल किए हैं प्वाइंट्स टेबल पर 5वें स्थान पर बरकरार है।
FUJ VS EMB Pitch Report Hindi- शारजाह क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम
यहां की मैदान सबसे ज्यादा बल्लेबाजों के लिए फायदा पहुंचती है क्योंकि मैदान बिल्कुल समतल मैदान है शुरू-शुरू में बल्लेबाजी अच्छी खासी होती है उसके उपरांत गेंदबाज पकड़ में आ जाते हैं पिच धीमी होने के कारण क्योंकि यहां पर ज्यादातर मुकाबला होती है दिन में काम से कम तीन मुकाबले खेली जाती है जिसके कारण मैदान काफी ज्यादा धीमी हो जाती है।
बताना चाहूंगा यहां की मैदान का एवरेज स्कोर लगभग 110 रन का है और पिछले पांच मुकाबले में यहां की मैदान पर 48 विकेट ली गई है जिसमें से 28 विकेट तेज गेंदबाज के द्वारा सहायता प्रदान की गई है विकेट लेने में और 20 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने अपना जलवा भिखेर कर ले पाए हैं।
FUJ VS EMB Dream11 Prediction team
Emirates D10 League Match No 40 का आप लोग को पूरी एनालिसिस के साथ टीम दे दिया गया है नीचे देख लीजिए कुछ खिलाड़ियों का बदलाव करना चाह रहे हैं तो आप लोग कर सकते हैं।
- विकेटकीपर:अदीब उस्मानी,आर्यांश शर्मा
- बल्लेबाज: अलीशान शराफू, अहमद तारिक,मुहम्मद ज़ोहैब-खान
- आलराउंडर:शकीब अहमद
- गेंदबाज: जाहिद अली,संचित शर्मा,केशव शर्मा,मुहम्मद मोहसिन,आकिफ राजा
Telegram Group | Join Now |