FBA VS SYL Dream11 Prediction Hindi- बांग्लादेश प्रीमियर लीग मैच नंबर 12 का जो मुकाबले होंगे आज 7 जनवरी 2025 समय 6:00 बजे संध्या के समय से भारतीय समय अनुसार यह मुकाबला होने वाली है और यह मुकाबले होंगे FBA VS SYL के बीच।सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
फॉर्च्यून बारिशल (FBA) बनाम सिलहट स्ट्राइकर्स (SYL) प्वाइंट्स टेबल के बारे में अगर बात किया जाए तो देखिए फॉर्च्यून बारिशल (FBA) की टीम तीन मुकाबले में दो मुकाबला जीत हासिल किए हैं और एक मुकाबला हार चुके हैं प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर स्थित है वहीं पर बात किया जाए सिलहट स्ट्राइकर्स (SYL) दो मुकाबले में दो मुकाबले लगातार हार चुके हैं प्वाइंट्स टेबल पर छठे स्थान पर स्थित है।
मैच | फॉर्च्यून बारिशल (FBA) बनाम सिलहट स्ट्राइकर्स (SYL) |
लीग मैच | बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024-25 |
वेन्यू | सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम |
तारीख और समय | 7 जनवरी 2025 समय 6:00 बजे पूर्वाह्न |
FBA VS SYL Pitch Report Hindi – सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गेंदबाज सबसे अच्छा परफॉर्मेंस करते हैं क्योंकि यहां पर गेंदबाजों की काफी अच्छी प्रदर्शन रहा है पीछे पांच मुकाबले में अगर बात किया जाए तो 35 विकेट तेज गेंदबाज के द्वारा निकलने में सफलता हासिल की गई है और 18 विकेट स्पिन गेंदबाज के द्वारा निकलने में सफलता मिली है यहां की मैदान का एवरेज स्कोर 130 रन है और यहां पर सबसे ज्यादा जो परफॉर्मेंस करते हैं वह ऑलराउंडर खिलाड़ी जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने में माहिर हैं वह सबसे ज्यादा प्रदर्शन करता है यहां पर।
वहीं पर सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम पर सबसे ज्यादा जो रन बनाई गई है वह 210 रन बनाई गई है और टीम के कप्तान टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती है शुरू-शुरू में बल्लेबाजी अच्छी खासी होती है उसके बाद जैसे-जैसे मैच में खेल होती जाएगी फिर मैदान धीमी होती जाएगी जिसके चलते गेंदबाज काफी ज्यादा विकेट लेने में सफल हो पाएंगे रनों का पीछा करना यहां की मैदान पर मुश्किल है।
FBA VS SYL Dream11 Prediction Team
- विकेटकीपर: मुश्फिकुर रहीम, जॉर्ज मुन्से
- बल्लेबाज: महमूदुल्लाह रियाद, पॉल स्टर्लिंग, आरोन जोन्स
- ऑलराउंडर: फहीम अशरफ, मोहम्मद नबी, रहकीम कॉर्नवाल
- गेंदबाज: शाहीन अफरीदी, तंजीम हसन साकिब, रीस टॉपले
- कप्तान के लिए अच्छा विकल्प होगा : शाहीन अफरीदी/जॉर्ज मुन्से
- उप-कप्तान के लिए अच्छा विकल्प होगा: मोहम्मद नबी/रहकीम कॉर्नवाल
DISCLAIMER : इस खेल में आर्थिक हानि संभव है इसलिए अपनी जिम्मेदारी से खेलें हमारी टीम इस खेल के लिए प्रेरित नहीं करती है और ना ही किसी से रूपया की मांग करती है ।